टोक्यो ओलंपिक 2020 की महिला एकल बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. बता दें कि पीवी सिंधु 2016 के रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: दीपिका कुमारी ने पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा, जीत के साथ अंतिम-8 में बनाई जगह

पीवी सिंधु ने टोक्यो 2020 के अपने तीसरे मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में 2-0 से हरा दिया. पहले राउंड में सिंधु ने 21-15 से जीत हासिल करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली थी. इसके बाद सिंधु ने दूसरा सेट 21-13 से जीत लिया. 

महिला एकल बैडमिंटन के इस राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 6वीं वरीय सिंधु ने 13वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया. 

इससे पहले सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के अपने दूसरे मुक़ाबले में हांगकांग(चीन) की चेउंग नगन यी को 21-9, 21-16 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी. वहीं ग्रुप-जे का अपना पहला मुकाबला सिंधु ने इजराइल की पोलिकारपोवा केन्सिया के खिलाफ 21-7 और 21-10 के अंतर से सीधे गेम में जीता था. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बॉक्सर पूजा रानी ने दर्ज की जीत, पदक से मात्र एक कदम दूर

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: मेडल से एक कदम दूर भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, अंतिम 8 में पहुंची