टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के राउंड ऑफ 8 में अपनी जगह बना ली है. दीपिका ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले के 5वें सेट में अमेरिका की जेनिफर म्यूसीनो-फर्नांडीज (Jennifer MUCINO-FERNANDEZ) को 26-25 से हराकर 6-4 से जीत हासिल की. 

दीपिका ने इस मुकाबले में 25-26, 28-25, 27-25, 24-25 और 26-25 से जीत हासिल की. 

इससे पहले महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के 1/32 एलिमिनेशन राउंड में दीपिका ने भूटान की कर्मा को 26-23, 26-23 और 27-24 से हराया था.  

मेंस इंडिविजुअल इवेंट में प्रदर्शन 

तीरंदाजी के मेंस इंडिविजुअल इवेंट में भारत के दो तीरंदाज हारकर बाहर हो गए हैं. तरुणदीप राय के बाद प्रवीण जाधव भी राउंड ऑफ 16 में हार गए. प्रवीण जाधव को विश्व के नंबर-1 व अमेरिकी तीरंदाज ब्रैडी एलिसन के हाथ हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि अभी अतानु दास अपनी दावेदारी पेश करने के लिए बचे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बॉक्सर पूजा रानी ने दर्ज की जीत, पदक से मात्र एक कदम दूर

प्रवीण ने अपने पहले राउंड में विश्व के नंबर-2 व ROC की टीम से खेल रहे तीरंदाज गल्सन बज़ारज़ापोव (Galsan Bazarzhapov) को 6-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई थी. लेकिन उनका अगला ही मुकाबला विश्व के नंबर-1 ब्रैडी एलिसन के सामने पड़ गया और वह हारकर बाहर हो गए.  प्रवीण पहले सेट में 28-27, दूसरे सेट में 27-26 और तीसरे सेट में 26-23 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए.  

तरुणदीप राउंड ऑफ़ 16 से हारकर बाहर हुए 

तरुणदीप राय ने पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी (Archery) के 1/32 एलिमिनेशन में वापसी करते हुए जीत हासिल कर जो पदक की उम्मीद जगाई थी, वो राउंड ऑफ 16 में एक रोमांचक भिड़ंत के बाद हार से समाप्त हो गई.  भारतीय तीरंदाज को एक जबरदस्त संघर्ष वाले मुकाबले में इस्राइल के इताय शैनी (Itay Shanny) ने 6-5 से हराकर टोक्यो 2020 में उनका अभियान खत्म कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने आसानी से जीता अपना दूसरा मुकाबला, नॉकआउट स्टेज में पहुंची

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार, ब्रिटेन ने 4-1 से हराया

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: मेडल से एक कदम दूर भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, अंतिम 8 में पहुंची