टोक्यो ओलंपिक खेल में बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ 4-1 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. ये भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार है. इसके साथ ही उसकी अगले दौर में जानें की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है. पूल-ए की अंक तालिका में भारतीय टीम अभी खाता नहीं खोल पाई है, वहीं नीदरलैंड, जर्मनी और ब्रिटेन के 6-6 अंक हैं. 

इससे पहले भारतीय महिलाओं को नीदरलैंड्स के खिलाफ 5-1 और जर्मनी से 2-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को आयरलैंड से है. 

भारत के लिए शर्मीला देवी ने 23वें मिनट में इकलौता गोल दागा. इंग्लैंड के लिए हन्ना मार्टिन (Hannah Martin), लिली ओवस्ले (Lily Owsley) और ग्रेस बाल्सडन (Grace Balsdon) ने गोल दागे. मार्टिन ने दो गोल दागे.  

वहीं भारतीय पुरुष टीम की बात करें तो उसने तीन में से दो मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है. अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-1 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए स्पेन के खिलाफ अपना तीसरा मैच 3-0 के अंतर से जीत लिया.  

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने आसानी से जीता अपना दूसरा मुकाबला, नॉकआउट स्टेज में पहुंची

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020: मेडल से एक कदम दूर भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, अंतिम 8 में पहुंची