टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने मिडिलवेट वर्ग (69-75kg) के मुकाबले में अल्जारिया की इचरक चाइबो (Ichrak Chaib) के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. अब वह पदक जीतने से बस एक कदम दूर हैं. अगर वह अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत गईं तो उनका मेडल पक्का हो जायेगा.   

इस जीत के साथ ही पूजा ओलंपिक पदक जीतने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं. बता दें कि ओलंपिक में बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंचते ही मुक्केबाज का कांस्य पदक तय हो जाता है.

पूजा रानी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर हैं, उनसे पहले मंगलवार को लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी हैं. महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की नादिन एपेट्ज़ो को राउंड-16 में 3-2 के अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. 

इससे पहले लवलीना बोरगोहेन को बढ़िया वर्ल्ड रैंकिंग के चलते पहले दौर के मुकाबले में बाई मिला था. जिसके चलते उन्होंने सीधे राउंड-16 में मुकाबला खेला. लवलीना और पूजा रानी के पास मेडल जीतने का शानदार मौका है. आज तक किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने ओलंपिक मेडल नहीं जीता है.   

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने आसानी से जीता अपना दूसरा मुकाबला, नॉकआउट स्टेज में पहुंची

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार, ब्रिटेन ने 4-1 से हराया

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: मेडल से एक कदम दूर भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, अंतिम 8 में पहुंची