टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का आगाज का 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों देशों के पूर्व प्लयेर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI Controversy: ‘मैं कुछ और कर लूंगा’, अध्यक्ष सौरव गांगुली का छलका दर्द

इस बीच में भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) ने कहा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए. उनके खिलाफ लगातार हमले करके ही रन बनाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela अपने नए वीडियो में दिखी परेशान, बोलीं- ‘पहले ईरान में अब भारत में मेरे साथ..’

अमर उजाला न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने आगे कहा कि शाहीन के खिलाफ विकेट बचाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. उनके घुटने की चोट की वजह से वे एशिया कप में नहीं खेल पाए थे. शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ जीत दिलाई थी.

यह भी पढ़ें: Women Asia Cup IND vs THAI: भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया, फाइनल में बनाई जगह

स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि शाहीन के सामने विकेट बचाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो. यदि आप विकेट बचाने के लिए खेलेंगे तो बैकलिफ्ट, फुटवर्क छोटा हो जाएगा. टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता. मुझे इस बात की जानकारी है कि वह खतरनाक गेंदबाज है.लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड (Team India squad for T20 world cup)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 

मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी टीम के साथ जुड़ेंगे.