काफी लंबे समय से चर्चा में चल रहा विराट कोहली का रेस्टोरेंट जुहू में फाइनली खुल गया है. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दिवंगत सिंगर किशोर कुमार का बंगला किराए पर लिया था. तभी से जोर शोर के साथ ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि कोहली इस बंगले में एक रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं. जो कि किशोर कुमार को श्रद्धाजंलि स्वरूप होगी और फाइनली सभी का इंतजार खत्म हो चुका है और रेस्टोरेंट खुल चुका है. कोहली के इस शानदार रेस्टोरेंट का नाम ‘वन8 कम्यून’ है. 

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर अनुष्का-विराट ने खरीदी 8 एकड़ जमीन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

विराट कोहली के इस रेस्टोरेंट का नाम ‘वन8 कम्यून’ रखा गया है, क्योंकि उनके रेस्टोरेंट का मकसद ही यह है कि यहां व्यक्ति आए, तो वह सामाजिक माहौल को महसूस कर सके और अच्छे से एन्जॉय करने के साथ साथ दोस्त, परिवार और अपनत्व को फील कर पाए. इस रेस्टोरेंट में अपनत्व का विशेष ख्याल रखा जाता है, ताकि यहां पर आने वाला हर विजिटर अपनेपन का एहसास कर सके. इसके साथ ही साथ लोगों की मानें, त यहां टेस्ट का भी बहुत ख्याल रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Shahid Afridi ने Kohli को दी रिटायरमेंट की सलाह, तो क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब

पांच साल तक के लिए किराए पर ली जगह

कोहली ने जिस जगह पर इस रेस्टोरेंट को खोला है, वह किशोर कुमार जी का पुराना बंगला है. इस बंगले को कोहली ने पांच साल के लिए किराय पर लिया है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका खुलासा करते हुए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने कहा कि इन सभी बातों की शुरुआत तब हुई थी जब लीना चंदावरकर के बेटे सुमित की मुलाकात विराट कोहली से हुई. कुछ महीने पहले ही दोनों मिले थे और दोनों में बातचीत शुरू हुई थी. जिसके बाद हमने विराट कोहली को 5 सालों के लिए किराये पर दे दी है.