बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) अगर आज जिंदा होते तो अपना 93वां बर्थडे मना रहे होते. किशोर कुमार भारतीय सिनेमा के ऐसे सिंगर थे जिन्होंने अलग-अलग भाषाओं में लगभग 2 हजार गाने गाए थे. उनके गाए हर गाने हिट होते थे लेकिन कुछ ऐसे गाने हैं जिनको हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. 4 अगस्त, 1929 को मध्य प्रदेश के खांडवा में जन्में किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. इन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, बांगला सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें: Darlings का ट्रेलर देख दर्शकों में आक्रोश, BoycottAliaBhatt हो रहा ट्रेंड

किशोर कुमार के 10 बेहतरीन गाने

1. मेरे महबूब कयामत होगी (Mere Mehboob Qayamat Hogi)

फिल्म मिस्टर एक्स इन बॉम्बे का ये सुपरहिट गाना किशोर कुमार ने गाया और ये गाना उनकी फिल्म का था. इस गाने को अलग-अलग सिंगर्स ने गाया है और हर कोई ये गाना आज भी सुनता है. यूट्यूब पर इस गाने को लगभग 255 मिलियन व्यूज भी मिले हैं.

2. तेरे बिना जिंदगी से (Tere Bina Zindagi Se)

फिल्म आंधी का ये सुपरहिट गाना आज भी ट्रेंड में है. नए नए सिंगर्स इसे गाकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. रिएलिटी शोज में भी इस गाने को याद करके किशोर कुमार को याद किया जाता है.

3. हमें तुमसे प्यार कितना (Humein Tumse Pyar Kitna)

फिल्म कुदरत का ये गाना राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था और फिल्म में हेमा मालिनी एक्ट्रेस थीं. ये गाना सुपरहिट हुआ था और लोग आज भी इसे पसंद करते हैं.

4. ये शाम मस्तानी (Yeh Shaam Mastani)

फिल्म कटी पतंग का ये गाना राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था. ये गाना आज भी ट्रेंड में है और इसपर खूब रील्स भी बनाते हैं. किशोर कुमार का ये बेस्ट गाना बताया जाता है.

5. क्या यही प्यार है (Kya Yahi Pyar Hai)

फिल्म रॉकी का सुपरहिट गाना क्या यही प्यार है को संजय दत्त और टीना मुनीम के ऊपर फिल्माया गया था. ये संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी और फिल्म के साथ ये गाना खूब पसंद किया गया.

6. कुछ तो लोग कहेंगे (Kuch Toh Log Kahenge)

फिल्म अमर प्रेम का ये गाना भी राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था. ये गाना सुपरहिट रहा और लोग इसपर खूब डायलॉग भी बोलते हैं. गाने के बोल तो अच्छे हैं ही लेकिन किशोर कुमार की आवाज ने इस गाने में जान डाल दी थी.

7. रूप तेरा मस्ताना (Roop Tera Mastana)

फिल्म अराधना का ये सुपरहिट गाना राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया था. ये गाना उस दौर का बहुत ही तड़कता-भड़कता गाना था.

8. मेरी भीगी भीगी सी (Meri Bheegi Bheegi Si)

फिल्म अनामिका का ये सुपरहिट गाना संजीव कुमार पर फिल्माया गया था. अगर किसी लड़के को कोई लड़की धोखा देती है तो लड़कों की प्लेलिस्ट में ये गाना जरूर होता है.

9. मेरे सपनों की रानी (Mere Sapnon Ki Rani)

फिल्म अराधना का सुपरहिट गाना राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था. इस गाने को बहुत ही मस्तीभरे अंदाज में गाया गया है और किशोर कुमार के सुपरहिट ट्रैक्स में से एक है.

10. मेरे सामने वाली खिड़की में (Mere Samne Wali Khidki Mein)

फिल्म पड़ोसन का ये सुपरहिट गाना सुनील दत्त के ऊपर फिल्मया गया था. ये सुपरहिट गाना आज भी युवा पसंद करते हैं.