इन दिनों बॉलीवुड में तो बॉयकॉट का तो जैसे
सीजन सा चल गया है. जिधर देखों उधर बॉयकॉट ही बॉयकॉट ट्रेंड हो रहा है. जहां एक ओर
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा (Boycott Laal Singh Chaddha)  और बॉयकॉट रक्षाबंधन (Boycott Raksha Bandhan)  ट्रेंड कर रहा था. अब इसकी अगली कड़ी में 5
अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर
रिलीज होने जा रही फिल्म के चलते आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, ट्विटर
पर बॉयकॉट आलिया भट्ट (Alia
Bhatt)  ट्रेंड कर रहा है. वहीं आपको
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia
Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के प्रमोशन में काफी
बिजी नजर आ रही हैं, लेकिन रिलीज के एक दिन पहले इस तरह से बॉयकॉट ट्रेंड करना
उनकी फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Sunil Grover से 10 गुना ज्यादा कमाते हैं Kapil Sharma, जानें दोनों की Net Worth

ये है पूरा मामला

दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर में वह अपने पति को
मारते हुए नजर आ रही हैं. जिसके बाद से लगातार उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते
हुए बॉयकॉट की मांग की जा रही है. आपको बता दें कि डार्लिंग्स नाम से आने वाली इस
फिल्म में दिखाया गया है कि आलिया अपने पति विजय वर्मा को किडनैप करके, उससे बदला
लेती है. जिसके चलते वह अपने पति को पैन से पीटती हुई नजर आ ऱही हैं और तो और
आलिया उनके चेहरे पर पानी फेंकती हैं और उनका चेहरा पानी के टैंक में भी डाल देती
है. इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों का मानना है कि इससे समाज में एक गलत मैसेज
जाएगा और फिल्म में ऐसा करके आलिया भट्ट पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को बढ़ावा
देने का काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: बॉयकॉट Laal Singh Chaddha हो रहा है ट्रेंड, फिर भी इन कारणों से फिल्म हो सकती है हिट

इस प्रोडक्शन के तले बनी है फिल्म

डार्लिंग्स नाम से आने वाली इस फिल्म में आलिया
और विजय के साथ शेफाली शाह लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं आपको बता दें कि इस
फिल्म को आलिया भट्ट और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने मिलकर
प्रोड्यूस किया है. फिलहाल, तो अभी इस फिल्म पर भी बॉयकॉट का ग्रहण लग चुका है.
दर्शक इस फिल्म को लेकर तरह तरह की प्रक्रियाएं दे रहे हैं.