द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के आने के बाद
जहां एक ओर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लाइफ तो बदली ही. उनके साथ साथ इस शो में डॉ
गुत्थी के किरदार में नजर आने वाले सुनील ग्रोवर को भी कॉमेडी के मामले में काफी
शानदार पहचान मिली. आज दोनों ही लोगों को शानदार कॉमेडी के लिए जाना जाता है.
दोनों ने ही कॉमेडी की दुनिया में जितना नाम कमाया है, उतना ही पैसा भी कमाया है. दोनों
ही कॉमेडियन आज एक लग्जीरियस लाइफ जी रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल
शर्मा
और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) दोनों की कमाई
में कितना अंतर है. तो
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कपिल शर्मा की नेटवर्थ (Kapil Sharma Networth) में और सुनील
ग्रोवर की नेटवर्थ (Sunil
Grover Networth)  में आखिर
कितना फासला है.

यह भी पढ़ें: SRK के ‘मन्नत’ से कम नहीं Nawazuddin Siddiqui का ‘नवाब’, अब जान लें एक्टर की नेट वर्थ

सुनील ग्रोवर की आमदनी व नेटवर्थ

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर हर
महीने करीब 30 लाख
रुपये तक कमाई करते है. सुनील ग्रोवर एक टीवी एपिसोड का 10 -15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. पिछले कुछ सालों में
देखा जाए, तो सुनील ग्रोवर
की नेटवर्थ में करीब 80
फीसदी का उछाल देखा गया है. वहीं आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Yearly Income) करीब
4 करोड़ रुपये तक
सालाना की कमाई करते हैं. साल 2018
 में सुनील ग्रोवर की कुल
नेटवर्थ 1.5 मिलियन
डॉलर (यानी करीब 12 करोड़
रुपये) थी, जो बीते कुछ सालों में दोगुना हो गई है. सुनील ग्रोवर अपनी कमाई को इंवेस्ट
करना पसंद करते हैं. उन्होंने अपना करीब 10 करोड़ रुपया तक रियल एस्टेट में निवेश
किया हुआ है. इसके साथ ही Sunil
Grover ने साल 2013 में करीब 2.5 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा था. इसके
अलावा उन्हें लग्जरी कारों का भी बहुत शौक हैं. उनकी शानदारों कारों की लिस्ट में BMW, Audi और Range Rover जैसी महंगी
कारें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की अरबों की संपत्ति का कौन होगा वारिस? भाईजान ने दिया जवाब

कपिल शर्मा की आमदनी व नेटवर्थ

जहां बात कपिल शर्मा की आती है, वहां तो सीधी
सी बात है उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से कमाई बढ़ना लाजमी है. कपिल टीवी शो, फिल्म और विज्ञापनों से करोड़ों में
कमाई करते हैं, इसके
अलावा कपिल शर्मा बड़े निवेश करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा की
फिलहाल कुल नेटवर्थ करीब 35 मिलियन डॉलर (करीब 276 करोड़) रुपये है. कपिल अपने एक
एपिसोड के लिए करीब 70 से 80 लाख रुपये लेते हैं. कपिल शर्मा की अगर मासिक आय देखी
जाए, तो करीब 3 करोड़ रुपये है. वहीं कपिल शर्मा सालाना करीब 35 करोड़ रुपये की
कमाई करते हैं. वहीं अगर बात विज्ञापन की हो तो वह एक विज्ञापन के लिए कपिल करीब 1
करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. कपिल शर्मा ने साल 2012 में 8 करोड़ रुपये में एक घर
खरीदा था. इसके अलावा भी मुंबई में कपिल शर्मा के कई फ्लैट्स और प्रॉपर्टीज मौजूद
हैं. कपिल शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Mercedes – Benz  और Volvo XC 90 जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: सिंपल सा दिखने वाला ये बच्चा आज है Comedy King, आज जीते हैं लग्जरियस लाइफ

तो ऐसे में अगर कपिल शर्मा की नेटवर्थ और सुनील
ग्रोवर की नेटवर्थ की तुलना की जाए, तो इसमें कपिल शर्मा का पलड़ा बहुत ज्यादा
भारी है. कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर से करीब दस गुना ज्यादा कमाई करते हैं. अगर वहीं
दोनों की कुल नेटवर्थ को अगर देखें, तो उसमें भी सुनील के मुकाबले कपिल शर्मा का
पलड़ा दस गुना भारी है.