भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड को जल्द ही एक नया अध्यक्ष मिल सकता है. इस समय पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस पद पर काबिज हैं, लेकिन अब तक जो खबरें सामने आ रही हैं उससे यही लग रहा है कि उन्हें एक और कार्यकाल नहीं मिल रहा है. सौरव गांगुली की जगह पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के अहम सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) का नाम सबसे आगे चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Women Asia Cup IND vs THAI: भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया, फाइनल में बनाई जगह

इन्हीं सब अटकलों के बीच सौरव गांगुली ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक निजी बैंक के कार्यक्रम में कहा कि ये जीवन चक्र है. इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान सबसे जरूरी होता है खुद पर विश्वास रखना.

50 वर्षीय सौरव गांगुली ने कहा कि ‘लॉर्ड्स में डेब्यू के समय मेरा माइंडसेट बेस्ट रहा. मैंने वहां अपना खेल आजमाया. हर कोई बड़ा करने के लिए छोटे कदम रखता है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आपको इसे दिन-ब-दिन करते जारी रखना है. यदि आप सब कुछ जल्दी पाना चाहते हैं तो ये मुमकिन नहीं होता है. आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर नहीं बनते हैं. आप एक दिन में नरेंद्र मोदी नहीं बनते हैं.’

यह भी पढ़ें: ICC T20 Rankings में सूर्यकुमार यादव ने टॉप-5 में ली एंट्री, बाबर आजम को पछाड़ा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ‘मैं एक प्रशासक रहा हूं. मैं कुछ और कर लूंगा. जीवन सिर्फ यही है कि आप खुद पर विश्वास रखें. हर कोई परीक्षा लेता है. हर कोई इसमें असफल होता है, लेकिन जो बचता है वह खुद पर विश्वास है.’

यह भी पढ़ें: T20 WC से पहले England ने धरा रौद्र रूप, Australia को उसी के घर में रौंदा

आपको मालूम हो कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 2019 से बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. उनके साथ ही जय शाह (Jay Shah) सचिव का पद संभाल रहे हैं. दोनों का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि जय शाह अपने पद पर बने रहेंगे, लेकिन सौरव गांगुली को अपना पद छोड़ना पड़ेगा.