टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. सेमीफाइनल के लिए भी
मंच तैयार है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में सेमीफाइनल खेला
जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) खुश नहीं
हैं. कपिल देव इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से खफा हैं.

यह भी पढ़ें: शहीद अफरीदी ने बताया- भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल में किसकी होगी जीत

रविचंद्रन अश्विन से खुश नहीं कपिल देवक

पिल देव के अनुसार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अभी टीम इंडिया के
मुख्य कमजोरी हैं. कपिल देव यहां तक कह गए की रविचंद्रन अश्विन को भी विकेट मिल
रहे हैं, तो इस ऑफ स्पिन गेंदबाज को खुद पर शर्म आ रही होगी. कपिल देव ने एक
निजी हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन की जमकर खिंचाई की है.

यह भी पढ़ें: पाक दिग्गज समेत इन 3 क्रिकेटर्स को मिली ICC Hall of Fame में जगह

अश्विन की सरेआम कर दी खिंचाई

रविवार 6 नवंबर को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच में
जिम्बाब्वे के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22
रन
देकर 3 विकेट लिए.
कपिल देव ने इस प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन पर तंज कसा. कपिल
देव ने कहा, ‘अभी
तक मैंने रविचंद्रन अश्विन में आत्मविश्वास जैसा कुछ नहीं देखा. अश्विन ने भले ही
विकेट लिए हों, लेकिन
ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्हें ये विकेट मिले हैं.

यह भी पढ़ें: R Ashwin का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

चेहरा छुपा रहे थे अश्विन

कपिल देव ने आहे कहा, ‘दरअसल जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इस तरह
आउट हो गए कि अश्विन को खुद विकेट लेने में शर्म आ रही थी और वह मुंह छिपा रहे थे.
विकेट लेने से आपका आत्मविश्वास जरूर बढ़ता है, लेकिन जिस
अश्विन को हम जानते हैं, वह इस समय उस लय में नहीं है.