टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सेमीफाइनल के लिए भी मंच पूरी तरह से तैयार है और आज यानी 9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and New Zealand) के बीच सिडनी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. लेकिन भारत के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए भारत के फाइनल में पहुंचने के चांस पर बात कही है.
यह भी पढ़ें: पाक दिग्गज समेत इन 3 क्रिकेटर्स को मिली ICC Hall of Fame में जगह
टीम इंडिया ने अपने ग्रुप यानी ग्रुप 2 में टॉप किया है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में खेले गए 5 मैचों में से चार में जीत हासिल की है. शहीद ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच अपनी पसंदीदा टीम चुनी है. समा टीवी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “दोनों टीमें समान रूप से संतुलित हैं और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उनका पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है लेकिन मेरी राय में मैं इंग्लैंड को भारत से 60-65 फीसदी ऊपर रखूंगा.”
यह भी पढ़ें: R Ashwin का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम स्पिनरों को भी बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना चुनते हैं, तो उनका संयोजन बहुत अच्छा है.” हालांकि अफरीदी का यह भी मानना है कि नॉकआउट मैच तनावपूर्ण होते हैं और ऐसे में जो टीम अपनी प्लान्स को अच्छे से अंजाम देने में सक्षम होगी, वह टीम जीत की हकदार होगी. सेमीफइनल जैसे बड़े मैचों में गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बने टीम इंडिया पर बोझ, आंकड़े देख पकड़ लेंगे अपना माथा
अफरीदी ने कहा, “हालांकि, यह एक बड़ा मैच है और जो टीम कम गलतियां करती है, और जिस टीम में सभी ग्यारह खिलाड़ी 100 प्रतिशत प्रयास करते हैं, वह जीत जाएगी.” उन्होंने पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा. पाकिस्तान की टीम किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचने के कामयाब रही है, क्योंकि टीम को पहले दो में करारी हार का सामना करना पड़ा था.