T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला जिसमें जीत हासिल कर ग्रुप ए में टीम इंडिया 8 प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच काफी यादगार रही. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलकर सभी को खुश कर दिया था. लेकिन इस मैच से जुड़ी एक वीडियो जो काफी वायरल हो रही है. ये वीडियो रविचंद्रन अश्विन से जुड़ी है. हालांकि, ये वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया है लेकिन टॉस के वक्त अचानक से ये अश्विन कैमरे में आ गए.
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल, जानें ताजा अपडेट
अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आर अश्विन की हड़कत देख कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, रोहित शर्मा और क्रेग एर्विन टॉस के लिए इयान बिशप के साथ खड़े थे, कुछ प्रशंसकों ने देखा कि आर अश्विन उनके पीछे कुछ अजीबोगरीब हरकत कर रहे थे. अश्विन अपनी जैकेट को सूंघते हुए दिखे उनके हाथ में दो जैकेट थे, और दोनों को सूंघते हुए देखा गया. एक प्रशंसक ने ट्विटर पर घटना का एक वीडियो पोस्ट किया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गई.
यह भी पढ़ेंः श्रीलंकाई क्रिकेटर रेप के आरोप में ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार, बोर्ड ने सभी फॉर्मेट से निलंबित किया
हालांकि, कुछ प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह एक सामान्य बात है और सभी ने इसे अपने जीवन में एक बार किया होगा, कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें अपने हॉस्टल के दिनों की याद आ गई.
यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC ने विराट कोहली को दिया बड़ा सम्मान
बता दें, आर अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सभी मैचों में शामिल हो चुके हैं. हालांकि, अश्विन को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है. हालांकि, एक बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया का साथ दे रहे हैं.