क्रिकेट (Cricket) फैंस 9 और 10 नवंबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफइनल का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले ICC ने एक अहम ऐलान किया है. ICC ने पाकिस्तान के प्रतिष्ठित स्पिनर अब्दुल कादिर, वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड की महिला विश्व कप विजेता टीम की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC ने विराट कोहली को दिया बड़ा सम्मान

मतदान प्रक्रिया के बाद इन तीनों खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. मतदान प्रक्रिया में हॉल ऑफ फेम में शामिल वर्तमान खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि और क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) और ICC के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

पाकिस्तान के अब्दुल कादिर को लेग स्पिन का जादूगर भी कहा जाता था. तीन साल पहले उनका निधन हो गया था. अपने करियर में, उन्होंने 67 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 236 और 132 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: R Ashwin का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

आजतक के मुताबिक,164 टेस्ट और 268 एकदिवसीय मैचों के अनुभवी खिलाड़ी चंद्रपॉल ने कहा, “मैं परिवार, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रशंसकों और दुनिया भर के प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन किया.” टेस्ट क्रिकेट में आठवें नंबर के बल्लेबाज चंद्रपॉल के नाम लगातार सात पारियों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल, जानें ताजा अपडेट

दो दशक के लंबे करियर में एडवर्ड्स ने 2009 में महिला विश्व कप और उसी साल टी20 विश्व कप जीता. एकदिवसीय और टी20 दोनों में प्रमुख महिला रन-स्कोरर के रूप में 2016 में रिटायर्ड हुई एडवर्ड्स ने कहा, “मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के हर मिनट से प्यार करती हूं और आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर मुझे बहुत खुशी है.”

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ head to head: न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी 3 बार चटाई है धूल

सिडनी में टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के सेमीफाइनल से पहले एक विशेष प्रस्तुति समारोह में तीनों नए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.