ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2022; ICC ने सूर्यकुमार यादव को मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (T20I Cricketer of the Year) का विजेता घोषित किया है. सूर्यकुमार ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैच में 187.43 की स्ट्राइक रेट और 46.56 की औसत से 1164 रन बनाए थे. सूर्यकुमार के अलावा रेस तीन क्रिकेटर और थे. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking में सिराज बने नंबर वन, विराट को पछाड़ शुभमन निकले आगे

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. उन्होंने टी20 बल्लेबाजी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है. वह टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. सूर्यकुमार से पहले मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में 1000 से अधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाए थे. उन्होंने साल 2022 में सर्वाधिक T20I रन बनाए थे वो भी 187.43 की अविश्वसनीय स्ट्राइक-रेट के साथ.

यह भी पढ़ेंः Women’s Premier League के लिए हुआ 5 टीम का ऐलान, अडानी ने खरीदी सबसे महंगी टीम, BCCI ने कमाए 4669.99 करोड़

सूर्यकुमार ने 2022 में जड़े 68 T20I छक्के

सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में टी20 इंटरेनशनल में 68 छक्के लगाए थे, जोकि एक साल में सर्वाधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह भारतीय टीम के लिए पूरे साल सबसे अहम टी20 बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने साल में दो शतकीय और नौ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अपनी बेस्ट फॉर्म में थे. टूर्नामेंट के दौरान छह पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं और लगभग 60 की औसत से रन बनाए. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक-रेट 189.68 का था.

यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 360 रन: शुभमन गिल 3 मैच की ODI सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

पिछले एक साल में सूर्यकुमार ने जड़े तीन शतक

सूर्यकुमार ने 10 जुलाई 2022 को अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक (117) जड़ा था. इसके बाद उन्होंने 20 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली. यही नहीं, उन्होंने साल 2023 की भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए 7 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 112 रन की पारी खेली और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक जड़ा. 908 रेटिंग अंक के साथ सूर्यकुमार वर्तमान में नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma Century: रोहित ने एक शतक ठोक कर तोड़ा रिकी पोंटिंग और जयसूर्या का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव के T20I आंकड़े

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 46.41 की औसत और 180.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 1578 रन बनाए हैं. उनके इस फॉर्मेट में 3 शतक और 13 अर्धशतक हैं. वह अब तक टी20 इंटरनेशनल में 92 छक्के लगा चुके हैं.