ICC ODI Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की ताजा रैंकिंग (ICC ODI Ranking) जारी की है. इस वनडे इंटरनेशनल रैकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. जहां वनडे इंटरनेशनल के गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाज का दबदबा दिख रहा हैं. वहीं, बल्लेबाजी की रैंकिंग में टॉप 10 में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हो गए हैं. हालांकि, बुरी खबर ये है कि, इस रैकिंग में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है. वहीं, ऑलराउंड की रैकिंग में भारतीय खिलाडियों को और मेहनत करने की जरूरत हैं.

यह भी पढ़ेंः Women’s Premier League के लिए हुआ 5 टीम का ऐलान, अडानी ने खरीदी सबसे महंगी टीम, BCCI ने कमाए 4669.99 करोड़

गेंदबाजी में आईसीसी वनडे रैंकिंग

आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें अब इसका फायदा मिला है और वह वनडे रैकिंग में टॉप गेंदबाज बन गए हैं. यानी वनडे इंटरनेशनल के वनडे रैंकिंग की गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज पूरी दुनिया में रैंक वन पर आ गए हैं. आपको बता दें, सिराज 729 अंक के साथ नंबर एक पर काबिज हो गए हैं. जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं. उनके अंक 727 हैं. तीसरे स्थान पर 708 अंक के साथ न्यूजीलैंड के टेरेंय बोल्ट हैं. आपको बता दें, मोहम्मद सिराज ने पिछले 10 मैच में 25 और पिछले 5 मैच में 14 विकेट चटकाये हैं. अब उन्हें इस मेहनत का फायदा मिला है.

यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 360 रन: शुभमन गिल 3 मैच की ODI सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

बल्लेबाजी में आईसीसी वनडे रैंकिंग

बल्लेबाजी में वनडे रैकिंग की बात करें तो पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की बादशाहत बरकरार है. वह काफी समय से टॉप पर बने हैं.बाबर आजम के करीब अभी कोई भी नहीं है जो उनकी रैंकिंग को छीन सकता है. बाबर आजम 887 अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 766 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के रैसी वैन डर डुसेन हैं. जबकि 759 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं.वहीं, टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma Century: रोहित ने एक शतक ठोक कर तोड़ा रिकी पोंटिंग और जयसूर्या का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने विराट और रोहित को पछाड़ा

शुभमन गिल ने हाल में न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने शतक और दोहरा शतक लगाया था. इसका फायदा मिला और वह विराट कोहली को पछाड़ शुभमन गिल छठे पायदान पर आ गए हैं. वहीं, विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा 9वें स्थान पर बरकरार हैं.

आपको बात दें, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज नंबर वन पर हैं. लेकिन इसके बाद कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में शामिल नहीं हैं. वहीं, बल्लेबाजी में तीन भारतीय बल्लेबाजों को जगह मिला है. जबकि वनडे के ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो इसमें टॉप 10 में एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं.