Most runs in a bilateral 3-match ODI series; टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार फॉर्म जारी है. शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की ODI सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद, दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली थी और अब इसके बाद उन्होंने इंदौर में खेले गए तीसरे ODI में भी शतक ठोक दिया है. इसके साथ ही गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह तीन मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill ODI Record: शुभमन गिल के वनडे में शतक, अर्धशतक, औसत, स्ट्राइक रेट और रन जानें
शुभमन गिल ने इंदौर में खेले गए तीसरे ODI मुकाबले में 78 गेंद में 143.59 की स्ट्राइक रेट से 112 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े. उनको ब्लेयर टिकनर ने डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया. इस पारी के साथ शुभमन ने तीन मैच की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill की बहन Shahneel Gill के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज भी हैं फीकी, देखें ग्लैमरस फोटोज
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की ODI सीरीज में 180.00 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से रिकॉर्ड 360 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की ODI सीरीज में 360 रन बनाए थे. आइए देखें उन खिलाड़ियों की लिस्ट, जिन्होंने तीन मैच की ODI सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए हैं.
तीन मैच की ODI सीरीज में सर्वाधिक रन (Most runs in a bilateral 3-match ODI series)
360 बाबर आजम बनाम वेस्टइंडीज, 2016
360 शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
349 इमरुल कायस बनाम जिम्बाब्वे, 2018
342 क्विंटन डी कॉक बनाम भारत, 2013
330 मार्टिन गप्टिल बनाम इंग्लैंड, 2013
यह भी पढ़ें: ICC Ranking: ODI से लेकर T20 और Test फॉर्मेट में टीम इंडिया बन जाएगी नंबर वन, बस एक जीत!
पिछले 10 वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill last 10 ODI innings)
112 बनाम न्यूजीलैंड
40* बनाम न्यूजीलैंड
208 बनाम न्यूजीलैंड
116 बनाम श्रीलंका
21 बनाम श्रीलंका
70 बनाम श्रीलंका
13 बनाम न्यूजीलैंड
45* बनाम न्यूजीलैंड
50 बनाम न्यूजीलैंड
49 बनाम साउथ अफ्रीका
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने BBL में 1 गेंद में बनाए 16 रन, देखें धमाकेदार वीडियो
शुभमन गिल ODI रिकॉर्ड (Shubman Gill ODI Record)
शुभमन गिल ने अब तक 21 ODI मुकाबलों में 73.76 की औसत और 109.81 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरे शतक के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने 142 चौके और 27 छक्के जड़े हैं. उनके दो शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ, एक शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ और एक शतक श्रीलंका के खिलाफ आया है.