Women’s Premier League: महिला इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जल्द (Women’s Premier League) ही शुरू होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सीजन में 5 टीमें होंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने इन सभी 5 टीमों को बेच दिया है जिससे बोर्ड मालामाल हो गया है. बीसीसीआई को 5 टीमों से 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर दी.

यह भी पढ़ें: ODI Cricket Lowest Score: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे छोटे स्कोर, न्यूजीलैंड का लोवेस्ट स्कोर भी जानें

यह भी पढ़ें: कौन थे शहीद वीर नारायण सिंह? जिनके नाम पर पड़ा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली 5 टीम मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली हैं. इन टीम की नीलामी हो चुकी है. इसमें सबसे मोटी बोली अहमदाबाद की टीम के लिए लगी है जो अडानी ग्रुप ने लगाई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है.

यह भी पढ़ें: Fastest Ball In Cricket History: उमरान मलिक की गति से टूटा रिकॉर्ड, देखें 5 सबसे तेज गेंदों की लिस्ट

जानें 5 टीम को किसने, कितने करोड़ रुपये में खरीदा (Women’s Premier League 5 Teams)

1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड- अहमदाबाद (1289 करोड़ रुपये)

2. इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड- मुंबई (912.99 करोड़ रुपये)

3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड- बेंगलुरु (901 करोड़ रुपये)

4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड- दिल्ली (810 करोड़ रुपये)

5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड- लखनऊ (757 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़ें: माइकल ब्रेसवेल की बैटिंग देख शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई! देखें VIDEO

मार्च में शुरू हो सकती है महिला प्रीमियर लीग

बीसीसीआई द्वारा अभी महिला प्रीमीयर लीग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये टूर्नामेंट इसी वर्ष 4 से 26 मार्च 2023 के बीच कराया जा सकता है. इससे पहले महिला आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी भी होगी. पहले सीजन के दौरान 22 मुकाबले होने की संभावना है. ये सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबाॅर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जा सकते हैं.