Who was Shaheed Veer Narayan Singh; छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने 21 जनवरी 2023 को अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी की. आइए जानें इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बारे में और शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में, जिनके नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें
कौन थे शहीद वीर नारायण सिंह? (Who was Veer Narayan Singh)
वीर नारायण सिंह (1795-1857) छत्तीसगढ़ के सोनाखान के एक जमींदार थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया. उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर के जयस्तंभ चौक पर अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी थी .
यह भी पढ़ें: The Gabba Brisbane Pitch report in Hindi: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें
उन्हें ‘प्रथम छत्तीसगढ़ी स्वतंत्रता सेनानी’ के रूप में भी जाना जाता है. उनके पूर्वज गोंड आदिवासी समूह के थे और भानगढ़ के रहने वाले थे. बाद में उन्होंने अपनी संबद्धता को गोंड जनजाति से बदल दिया और रायपुर जिले के सोनाखान चले गए. उनके परदादा सोनाखान के दीवान थे. पैंतीस साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता राम राय से जमींदारी का अधिकार ले लिया था. वह महज पैंतीस की उम्र में सोनाखान के दीवान बने. वह क्षेत्र के सबसे कम उम्र के जमींदार थे.
यह भी पढ़ें: Greenfield Stadium Thiruvananthapuram Pitch Report in Hindi: तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें
अंग्रेजों ने उन्हें 1856 में एक व्यापारी के अनाज के भंडार को लूटने और अकाल के वर्ष में गरीबों में बांटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 1856 में रायपुर में ब्रिटिश सेना के सैनिकों की मदद से वीर नारायण सिंह जेल से भाग निकले. वह सोनाखान पहुंचे और 500 आदमियों की एक सेना बनाई. सोनाखान सेना को कुचलने के लिए एक शक्तिशाली ब्रिटिश सेना भेजी गई.
1990 के दशक में वीर नारायण सिंह की शहादत फिर से जीवित हो उठी और वे छत्तीसगढ़ी गौरव के प्रबल प्रतीक बन गए हैं. उन्हें 10 दिसंबर 1857 को रायपुर, छत्तीसगढ़ के जयस्तंभ चौक पर मार दिया गया था. स्वतंत्रता संग्राम में वे छत्तीसगढ़ के पहले शहीद थे. छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम पर ही नया रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रखा है.
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम के बारे में कुछ बातें (All about Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium)
रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम को इन नामों से भी जाना जाता है- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, परसादा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, SVNS इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. नया रायपुर स्थित इस स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी 65 हजार है. स्टेडियम ने 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले ODI की मेजबानी की.
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड (Raipur Cricket Stadium ODI Records)
यहां कोई ODI मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, रायपुर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013, चैंपियंस लीग टी20 2014, इंडियन प्रीमियर लीग 2015, इंडियन प्रीमियर लीग 2016 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2017-18 के कुल 29 टी20 मुकाबलों की मेजबानी की है.
हालांकि, दो बिलकुल अलग फॉर्मेट के आंकड़ों के बीच कोई संबंध नहीं है. फिर भी हम आपको जानकारी के इस स्टेडियम के टी20 आंकड़ों से वाकिफ करा देते हैं.
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का T20 रिकॉर्ड (Raipur Cricket Stadium T20 Records)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम इस मैदान पर सबसे अधिक टी20 रन हैं. विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने पांच पारियों में 55.75 की औसत और 159.29 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (132) और विराट कोहली (54) ने भी यहां क्रिकेट खेला है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (3), ईश सोढ़ी (3) और कुलदीप यादव (3) ने रायपुर में टी20 विकेट चटकाए हैं. यहां पर खेले गए टी20 मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड ODI से भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Raipur Cricket Stadium ODI Records in Hindi: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड देखें