ODI Cricket Lowest Score; भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर (IND vs NZ 2nd ODI) में 21 जनवरी को खेले जा रहे दूसरे ODI मुकाबले में न्यूजीलैंड ने महज 15 रन के स्कोर पर अपने पहले 5 विकेट खो दिए. ऐसा होते ही क्रिकेट फैंस के दिमाग में सवाल उठा होगा कि ODI क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर किया है. तो आइए जान लेते हैं कि ODI क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर क्या है और न्यूजीलैंड ने सबसे छोटा ODI स्कोर क्या है. 

यह भी पढ़ें: कौन थे शहीद वीर नारायण सिंह? जिनके नाम पर पड़ा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का नाम

न्यूजीलैंड का सबसे छोटा ODI स्कोर (NZ lowest ODI score)

न्यूजीलैंड का सबसे छोटा ODI स्कोर 64 रन है. वह पाकिस्तान के खिलाफ 15 अप्रैल 1986 को शरजाह में महज 64 रन पर ऑल-आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड ने इन 64 रन के लिए 35.5 ओवर बल्लेबाजी की थी. न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे छोटा स्कोर 73 रन है, जोकि 6 जनवरी 2007 को श्रीलंका के खिलाफ ऑकलैंड में आया था. वह दो बार 74 रन पर ऑल-आउट हो चुकी है. वहीं, एक बार 79 पर ऑलआउट हुई है. 

यह भी पढ़ें: Raipur Cricket Stadium ODI Records in Hindi: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड देखें

ODI क्रिकेट 10 सबसे छोटे स्कोर (ODI Cricket Lowest Score)

जिम्बाब्वे 35 रन (18.0 ओवर) बनाम श्रीलंका, 25 अप्रैल 2004

अमेरिका 35 रन (12.0 ओवर) बनाम नेपाल, 12 फरवरी 2020

कनाडा 36 रन (18.4 ओवर) बनाम श्रीलंका, 19 फरवरी 2003

जिम्बाब्वे 38 रन (15.4 ओवर) बनाम श्रीलंका, 8 दिसंबर 2001

श्रीलंका 43 रन (20.1 ओवर) बनाम साउथ अफ्रीका, 11 जनवरी 2012

पाकिस्तान 43 रन (19.5 ओवर) बनाम वेस्टइंडीज, 25 फरवरी 1993

जिम्बाब्वे 44 रन (24.5 ओवर) बनाम बांग्लादेश, 3 नवम्बर 2009

कनाडा 45 रन (40.3 ओवर) बनाम इंग्लैंड, 13 जून 1979

नामीबिया 45 रन (14.0 ओवर) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 27 फरवरी 2003

भारत 54 रन (26.3 ओवर) बनाम श्रीलंका, 29 अक्टूबर 2000

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें

भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले जा रहे ODI मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए न्यूजीलैंड के पहले 5 विकेट 15 रन पर गिरा दिए थे. 

यह भी पढ़ें: Michael Bracewell 140: जब जेम्स फॉकनर के शतक से फीका हुआ था रोहित शर्मा का दोहरा शतक

भारत के खिलाफ पांचवां विकेट गिरने पर सबसे छोटा स्कोर

15/5 न्यूजीलैंड, रायपुर, 2023 

26/5 इंग्लैंड, द ओवल, 2022

29/5 पाकिस्तान, कोलम्बो, 1997

30/5 जिम्बाब्वे, हरारे, 2005

यह भी पढ़ें: माइकल ब्रेसवेल की बैटिंग देख शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई! देखें VIDEO

पांचवें विकेट की गिरने पर न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर

15/5 बनाम भारत, रायपुर, 2023

18/5 बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2001

20/5 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2010

21/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, फरीदाबाद, 2003