टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जोहानसबर्ग के ‘द वांडरर्स स्टेडियम’ में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में जैसे ही अश्विन ने कीगन पीटरसन को पगबाधा आउट किया, वैसे ही वह पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के बाद वांडरर्स पर विकेट चटकाने वाले भारत के केवल दूसरे स्पिनर बन गए. 

यह भी पढ़ें: Ind vs SA Test: भारतीय टीम को अब करिश्मे का इंतजार, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए केवल 122 रन

जोहानसबर्ग के ‘द वांडरर्स स्टेडियम’ में अनिल कुंबले ने 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं, अब अश्विन के नाम भी इस स्टेडियम पर एक विकेट हो गया है. इस मैदान पर अश्विन से पहले विकेट लेने वाले स्पिनर पाकिस्तान के शादाब खान थे. साल 2019 के जनवरी में शादाब ने इस मैदान पर विकेट चटकाया था. 

अनिल कुंबले ने साल 2006 में आखिरी बार वांडरर्स पर विकेट चटकाया था. कुंबले ने उस टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए थे. कुंबले के हाथ पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लगे. भारत ने ये टेस्ट मुकाबला 123 रन से जीत लिया था. 

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका के इस युवा क्रिकेटर ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप में की थी वापसी

रविचंद्रन अश्विन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के भी करीब हैं. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट चटकाए हैं और अश्विन के विकेट की संख्या 428 हो चुकी है. 

यह भी पढ़ेंः ICC Rankings: टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर विराट कोहली, टीम इंडिया के गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले

वांडरर्स पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने आखिरी पारी में जीत के लिए 240 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं और अब उन्हें सीरीज बराबरी पर लाने के लिए 122 रन की और दरकार है. तीन मैच की सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट जीता था.  

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को उसी के घर में चटाई धूल, Stats से समझें इस ऐतिहासिक जीत के मायने