श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे ने बुधवार (5 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. राजपक्षे ने जुलाई 2018 में भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था. जबिक, उन्होंने नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. हालांकि, कुछ दिग्गजों ने रापक्षे से इस फैसले पर उन्हें फिर से विचार करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः ICC Rankings: टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर विराट कोहली, टीम इंडिया के गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले

राजपक्षे ने 5 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. उनका वनडे करियर छह महीने से भी कम समय तक चला. उन्होंने जुलाई 2021 में वनडे में डेब्यू किया था.

भानुका राजपक्षे ने कहा, “मैंने एक खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत गहराई से विचार किया है और पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए यह फैसला ले रहा हूं.” विशेष रूप से फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद एक साक्षात्कार में चयन नीतियों की आलोचना करने के लिए राजपक्षे मुसीबत में पड़ गए थे और उसके कारण उन्हें एक साल के लिए निलंबित भी कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को उसी के घर में चटाई धूल, Stats से समझें इस ऐतिहासिक जीत के मायने

राजपक्षे ने पिछले साल खेले गए 2021 टी20 विश्व कप में वापसी की थी, जहां उन्होंने सुपर 12 स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने वाला अर्धशतक बनाया था. इस बीच श्रीलंकाई महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने साथी देशवासियों से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका के लिए 5 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 17.80 की औसत से 89 रन और टी20 इंटरनेशनल में 26.66 की औसत से 320 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ ये 4 बल्लेबाज कभी नहीं हुए जीरो पर आउट, लिस्ट में एक भारतीय भी