भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 18 स्थानों की छलांग लगाते हुए 31वां स्थान हासिल किया है. इंजर्ड विराट कोहली की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पहले टेस्ट में शतकीय और दूसरे टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली.  

विराट कोहली दो स्थान नीचे लुढ़ककर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस एशेज टेस्ट और भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट खत्म होने तक टॉप-10 से बाहर हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND: दूसरा टेस्ट जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को मिला 240 रन का लक्ष्य

राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 123 रन बनाये थे और दूसरी पारी में 23 रन. वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 50 और 8 रन बनाए. राहुल के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है. बुमराह तीन स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में शामिल हो गए हैं और शमी ने दो स्थान की बढ़त के साथ 17वां स्थान हासिल किया है. 

बुमराह ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पहले टेस्ट में पांच विकेट हासिल किये. वहीं दूसरी तरफ शमी ने पहले टेस्ट की दो पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए. गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर एक पर बने हुए हैं. भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं.   

बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने औसत प्रदर्शन के बावजूद रैंकिंग में बढ़त हासिल की. बल्लेबाजों में 915 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पहले स्थान पर और इंग्लैंड के जो रुट दूसरे स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND: ‘पुराने’ नहीं हुए हैं ‘पुजारा-रहाणे’, Wanderers में कराई टीम इंडिया की वापसी

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर ने ऊपर की ओर चढ़ते हुए 14वां स्थान हासिल किया. टेम्बा बवूमा ने 16 स्थान की छलांग के साथ 39वां स्थान हासिल कर लिया है.  

गेंदबाजों में कागिसो रबाडा ने एक स्थान की बढ़त के साथ छठा स्थान अपने नाम किया है. वहीं, लुंगी एनगिडी ने 16 स्थानों की बढ़त के साथ 30वे स्थान पर अपनी जगह काबिज कर ली है. 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को उसी के घर में चटाई धूल, Stats से समझें इस ऐतिहासिक जीत के मायने