Bangladesh vs New Zealand 1st Test; बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को उसी के घर में टेस्ट मैच हराकर इतिहास रच दिया है. ये बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली टेस्ट जीत है. साथ ही न्यूजीलैंड का होम कंडीशन में लगातार 17 टेस्ट में अजेय रहने का सिलसिला भी टूट गया है. बांग्लादेश ने माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की है. 

बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत के स्टैट्स- 

* बांग्लादेश की घर के बाहर ये छठी टेस्ट जीत है. इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, 2013 और 2021 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला जीता था. 

* बांग्लदेश की ये न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 टेस्ट में पहली जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 12 में जीत दर्ज की थी और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे. 

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट Playing XI, धोनी की जगह इसे बनाया कप्तान

* बांग्लदेश की SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में ये पहली टेस्ट जीत है. इससे पहले बांग्लदेश ने इन देशों में 22 टेस्ट खेले थे और सभी गंवाए थे. इसमें से 15 मुकाबलों में बांग्लदेश को पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लदेश ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा 2003 में और इंग्लैंड का दौरा 2010 में किया था. 

* बांग्लदेश को इस जीत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में सभी फॉर्मेट मिलाकर 32 हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले वह न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट, 16 ODI और 7 T20I खेल चुके हैं और सभी में हार का सामना भी किया है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के ‘प्रोफेसर’ हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

* न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में पिछले 17 टेस्ट से अजेय थी. इससे पहले उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016-17 में सीरीज के दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने तब से अपने घर में 13 टेस्ट जीते थे और 4 ड्रॉ पर ख़त्म हुए थे. 

* 2011 के बाद से ऐसा पहली बार है जब किसी एशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में टेस्ट मुकाबले में हराया हो. 2011 में पाकिस्तान ने हेमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से न्यूजीलैंड ने 42 होम टेस्ट में सिर्फ 4 मुकाबले गंवाए हैं, दो ऑस्ट्रेलिया और दो साउथ अफ्रीका के खिलाफ.  

* इबादत होसैन ने दूसरी पारी में 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए. ये किसी भी बांग्लादेशी तेज गेंदबाज का एक पारी में किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले शहादत होसैन ने ढाका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2007-08 में 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.    

यह भी पढ़ें: World Cricket में सिर्फ 4 बल्लेबाजों के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड, Virat-Rohit काफी पीछे

मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में सभी विकेट खोकर 328 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन सैंटो, कप्तान मोनीमूल हक़ और लिटन दास की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 458 रन बनाकर लीड हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 42 रन का टारगेट हासिल कर ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली. 

यह भी पढ़ें: इन International Cricket कप्तानों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए किस नंबर पर है विराट और रोहित