क्रिकेट के मैदान में बल्ले और गेंद की जंग के बीच रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. बल्लेबाज को अपनी विकेट बचाने के लिए गेंदबाज की हर गेंद का जवाब देना होता है. कई बार धुरंधर बल्लेबाज पहली बॉल पर ही पवेलियन की ओर रवानगी कर लेते हैं. किसी भी बल्लेबाज के लिए शून्य रन पर आउट होने से बड़ी शर्मिंदगी नहीं हो सकती है. लेकिन इसी बीच 4 ऐसे बल्लेबाज भी है, जो अपने करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं. आइए आज आपको इन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिसमें से एक भारतीय भी है.

यह भी पढ़ें : World Cricket में सिर्फ 4 बल्लेबाजों के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड, Virat-Rohit काफी पीछे

पीटर क्रिस्टन (Peter Kirsten)

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटर क्रिस्टन अपने 3 साल के इंटरनेशनल करियर में कभी भी जीरो रन पर आउट नहीं हुए. पीटर ने 40 वनडे मैचों में 38.02 की औसत से 1293 रन बनाए. जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल है. वनडे मुकाबलों में पीटर का सर्वाधिक स्कोर 97 रन है.

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह के वो 10 क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिसके चलते दुनिया ने उनका लोहा माना

केप्लर वेसेल्स (Kepler Wessels)

केप्लर वेसेल्स ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की नेशनल क्रिकेट टीमों का हिस्सा रह चुके है. उन्होंने अपना डेब्यू 1982 में ऑस्ट्रेलिया टीम से इंग्लैंड के विरुद्ध किया था. बात की जाए कैप्लर के करियर की तो उन्होंने 109 वनडे मैचों में 3367 रन बनाए. इसमें वो कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए कैप्लर के नाम ODI में 1 शतक और 25 अर्धशतक है.

यह भी पढ़ें : Ind vs SA: मोहम्मद शमी ने हासिल टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि, भावुक होकर कही ये बात

यशपाल शर्मा ( Yashpal Sharma)

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सुनहरे पल यानी 1983 वर्ल्डकप विजय में अहम भूमिका निभाने वाले यशपाल शर्मा भी अपने करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए. यशपाल ने 43 ODI में 883 रन बनाएं. इसमें उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 89 रन का है. यशपाल ने 13 जुलाई 2021 को 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

यह भी पढ़ें : 1983 की असल कहानी: 200 रुपये के भत्ते पर खेली थी कपिल और उनकी टीम, बनी थी विश्व विजेता

जैक्स रॉडल्फ (Jacques Rudolph)

बाएं हाथ के बल्ले बाज जैक रॉडल्फ दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 45 वनडे मैचों में 35.57 की औसत से 1174 रन बनाए इस बीच वो कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए. जैक्स ने साल 2003 ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.

यह भी पढ़ें : इन International Cricket कप्तानों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए किस नंबर पर है विराट और रोहित