Remaining purse of IPL teams 2023; इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन से पहले 15 नवंबर को सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें से बहुत से खिलाड़ियों पर आईपीएल ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी. ऐसे में जिस टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा होगा वो ऑक्शन में सबसे मजबूत नजर आएगी और बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा सकेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: सभी 10 आईपीएल टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसे सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़) के पास हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (32.2 करोड़) है. आइए ऑक्शन से पहले जान लेते हैं कि किस टीम के पास कितने बैलेंस है. 

गुजरात टाइटंस (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 19.25 करोड़)

गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन (ट्रेडेड), रहमानुल्लाह गुरबाज (ट्रेडेड), जेसन रॉय, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह और वरुण ऐरॉन को रिलीज किया है. गुजरात टाइटंस आईपीएल ऑक्शन में 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 7 और खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और ODI कप्तान पैट कमिंस IPL 2023 से बाहर हुए

राजस्थान रॉयल्स (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 13.2 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स ने डेरिल मिचेल, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डेर डूसन, जेम्स नीशम, कॉर्बिन बॉश, करुण नायर, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल और तेजस बरोका को रिलीज किया है. राजस्थान 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 9 और खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकता है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 23.35 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, एंड्रयू टाय, मनीष पांडे, अंकित राजपूत और शाहबाज नदीम को रिलीज किया है. लखनऊ आईपीएल ऑक्शन में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 10 और खिलाड़ियों की स्क्वॉड में शामिल कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले KKR ने किया खेल, 10.75 करोड़ में बिके शार्दुल को टीम में जोड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 8.75 करोड़)

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने जेसन बेहरेनडॉर्फ (ट्रेडेड), शेरफेन रदरफोर्ड, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम और लवनिथ सिसोदिया को रिलीज किया है. RCB ऑक्शन में 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 7 और खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 19.45 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स ने टिम सीफर्ट, शार्दुल ठाकुर, मनदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बर को रिलीज किया है. दिल्ली ऑक्शन में 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 5 और खिलाड़ियों की स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL: चैंपियन गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, घातक पेसर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

पंजाब किंग्स (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 32.2 करोड़)

पंजाब किंग्स ने ओडियन स्मिथ, बेनी हॉवेल, मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा, इशान पोरेल, वैभव अरोरा, प्रेरक मांकड़, अंश पटेल और रितिक चटर्जी को रिलीज किया है. पंजाब किंग्स ऑक्शन में 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 9 और खिलाड़ियों की स्क्वॉड में शामिल किया है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 7.05 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, एरोन फिंच, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, अजिंक्य रहाणे, अमन खान (ट्रेडेड), शिवम मावी, अभिजीत तोमर, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम और शेल्डन जैक्सन को रिलीज किया है. KKR ऑक्शन में 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 11 और खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने चुने दुनिया के मौजूदा 5 बेस्ट क्रिकेटर, लिस्ट में दो भारतीय

सनराइजर्स हैदराबाद (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 42.25 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, प्रियम गर्ग, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, रविकुमार समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को रिलीज किया है. SRH ऑक्शन में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 13 और खिलाड़ियों को खरीद सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 20.45 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा (रिटायर्ड), नारायण जगदीसन, केएम आसिफ, हरि निशांत और भगत वर्मा को रिलीज किया है. CSK ऑक्शन में 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 7 और खिलाड़ियों को खरीद सकता है. 

मुंबई इंडियंस (ऑक्शन में खर्च करने के लिए पैसे- 20.55 करोड़)

मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड (रिटायर्ड), डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, राइली मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, राहुल बुद्धी और संजय यादव को रिलीज किया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 9 और खिलाड़ियों को खरीद सकती है.