IPL 2023; न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में ट्रेड किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: सैम करन का T20 World Cup फाइनल में रिकॉर्ड प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने गुजरात टाइटन्स के लिए 13 मैच खेले और 12 विकेट लिए हैं. जिसमें एक बार वो 4 विकेट भी चटका चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस से अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को भी ट्रेड किया है. उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खेला था. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 prize money: जानें फाइनल के बाद पाकिस्तान-इंग्लैंड को कितनी प्राइज मनी मिलेगी

IPL के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. नीलामी से पहले बीसीसीआई ने प्रत्येक फ्रेंचाइजी से 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है.

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर बोले- सूर्यकुमार को मिलना चाहिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, बाबर आजम नहीं हुए सहमत

लॉकी फर्ग्यूसन ने अब तक 35 आईपीएल मैच में 29.86 की औसत और 21.25 की स्ट्राइक रेट से 36 विकेट चटकाए हैं. वो पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं. 28 रन देकर 4 विकेट आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बचाव में सचिन तेंदुलकर का वीडियो आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की बात करें तो उन्होंने 99 मैच में 26.11 की औसत और 152.48 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2481 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह एक शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. गुरबाज ने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है. नाबाद 121 रन की पारी उनका बेस्ट प्रदर्शन है.