ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दुनिया के मौजूदा 5 बेस्ट क्रिकेटर चुने हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 5 क्रिकेटरों में दो भारतीय, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक साउथ अफ़्रीकी और एक इंग्लिश खिलाड़ी चुना है. आइए जानें स्टीव स्मिथ ने किन 5 खिलाड़ियों को मौजूदा समय के 5 बेस्ट क्रिकेटर्स की श्रेणी में रखा है. 

यह भी पढ़ें: Kieron Pollard ने IPL से लिया संन्यास, बनें मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच

स्टीव स्मिथ की लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली 

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर जगह दी है. स्टीव स्मिथ ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर कहा कि विराट तीनों फॉर्मेट में शानदार हैं. इसलिए वह उनकी लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले KKR ने किया खेल, 10.75 करोड़ में बिके शार्दूल को टीम में जोड़ा

स्टीव स्मिथ ने चुने वर्तमान में दुनिया के टॉप 5 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, हमवतन पेसर पैट कमिंस, साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा और भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपनी 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी. 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बताया- वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या नहीं

ये हैं वो 5 खिलाड़ी

विराट कोहली

जो रूट

पैट कमिंस

कगिसो रबाडा

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में स्टीव स्मिथ ने कहा, “पिछले कुछ समय से जडेजा निरंतरता के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं और वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं. वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं. मैदान पर उसकी फील्डिंग लाजवाब है. जडेजा फुल पैकज वाले क्रिकेटर हैं.”

यह भी पढ़ें: NZ vs IND T20I Squad, Schedule: 18 नवंबर को पहला मैच, देखें शेड्यूल और दोनों टीमों की स्क्वॉड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज जो रूट को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि मेरे लिए वो वर्तमान में नंबर 2 पर है. उनको बल्लेबाजी करता हुआ देखकर हमेशा लगता है कि वह शतक बनाने के लिए क्रीज पर आए हैं.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: विराट कोहली का औसत बाबर आजम के स्ट्राइक रेट से ज्यादा, देखें चौंकाने वाला आंकड़ा

वहीं अपने हमवतन पैट कमिंस के बारे में बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह जब भी गेंदबाजी करते हैं तो विरोधी टीम का विकेट गिरने की उम्मीद रहती है. बता दें कि स्मिथ ने टॉप-5 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को नहीं जगह दी है.