इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 की ऑक्शन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. दिसंबर में एक बार फिर खिलाड़ियों की ऑक्शन होने वाली है. लेकिन उससे पहले मंगलवार यानी 15 नवंबर को सभी टीमों की ओर से रिटेंशन लिस्ट जारी की जानी है. ऑक्शन से पहले ही कुछ टीमों ने तय कर लिया है कि उनकी टीम में कौन से खिलाड़ी आएंगे और कौन से खिलाड़ी टीम से बाहर जाएंगे. इसमें सबसे ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का नाम आता है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बताया- वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या नहीं

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड कर लिया है, इसका मतलब उन्होंने अन्य टीमों के खिलाड़ियों को एक्सचेंज कर लिया है या खरीदा लिया है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का है.

पिछले सीजन में शार्दुल ठाकुर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे. पिछली ऑक्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब कोलकाता ने उन्हें ट्रेड किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिस खिलाड़ी शार्दुल को एक्सचेंज किया है, उसका बजट 20 लाख रुपये था.

फैंस शार्दुल ठाकुर को लॉर्ड शार्दुल के नाम से बुलाते हैं. आईपीएल में भी वह कई मैचों में बतौर स्टार नजर आ चुके हैं. शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 75 मैचों में 82 विकेट लेकर 173 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी टीम के लिए 15 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: NZ vs IND T20I Squad, Schedule: 18 नवंबर को पहला मैच, देखें शेड्यूल और दोनों टीमों की स्क्वॉड

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:

श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शिवम मावी, पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, अजिंक्य रहाणे, शेल्डन जैकसन, अशोक शर्मा, रिंकू सिंह, चमिका करुणारत्ने, अमन खान, अभिजीत तोमर, रमेश कुमार, अनुकूल रॉय, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रसीख सलाम