ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और ODI टीम के कप्तान पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस खबर की घोषणा 15 नवंबर को अपने ट्विटर हैंडल पर दी. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके फैसले का सम्मान करने के लिए धन्यवाद दिया. कमिंस का ये निर्णय 15 नवंबर को आया है, इसी दिन सभी 10 आईपीएल टीमों को अपने रिटेन और रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है. 

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने चुने दुनिया के मौजूदा 5 बेस्ट क्रिकेटर, लिस्ट में दो भारतीय

पैट कमिंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मैंने अगले साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है. अगले 12 महीनों के लिए इंटरनेशनल शेड्यूल टेस्ट और एकदिवसीय मैचों से भरा हुआ है. एशेज सीरीज और वर्ल्ड कप से पहले कुछ आराम जरूरी है.”

यह भी पढ़ें: Kieron Pollard ने IPL से लिया संन्यास, बनें मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच

उन्होंने आगे कहा, “समझने के लिए @KKRiders को बहुत-बहुत धन्यवाद.  शानदार खिलाड़ियों और स्टाफ से सजी टीम. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द लौटूंगा.” 

सभी 10 आईपीएल टीमों को 15 नवंबर को शाम 5 बजे तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. IPL के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले KKR ने किया खेल, 10.75 करोड़ में बिके शार्दूल को टीम में जोड़ा

पैट कमिंस IPL स्टैट्स 

पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के ऑक्शन में 15.5 करोड़ रुपये में बिके थे, वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. वह अभी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है. कमिंस ने 42 आईपीएल मैच में 30.16 की औसत और 21.18 की स्ट्राइक रेट से 45 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी 8.54 की रही है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है. कमिंस आईपीएल में तीन अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन है. 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बताया- वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या नहीं

पैट कमिंस T20I स्टैट्स 

कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 24.55 की औसत और 19.96 की स्ट्राइक रेट से 55 विकेट झटके हैं. इस फॉर्मेट में गेंदबाज की इकॉनमी एक बेहद जरूरी पैमाना माना जाता है. कमिंस की इकॉनमी 7.38 की रही है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट है.

यह भी पढ़ें: NZ vs IND T20I Squad, Schedule: 18 नवंबर को पहला मैच, देखें शेड्यूल और दोनों टीमों की स्क्वॉड