Hockey World Cup: भारतीय हॉकी टीम रविवार, 22 जनवरी 2023 को वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम का न्यूजीलैंड (IND vs NZ Men’s FIH Hockey World Cup 2023 Crossover) के साथ भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के कलिंगा स्टेडियम (Kalinga Stadium) में क्रॉसओवर मुकाबला हुआ था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत (Men’s FIH Hockey World Cup 2023) को शूटआउट में 5-4 से हरा दिया. निर्धारित 60 मिनट में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रही जिसके चलते मुकाबला शूटआउट में पहुंचा. इस हार के साथ भारतीय टीम का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम साल 1975 में इकलौती बार वर्ल्ड कप जीती थी.

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्धारित समय के अंदर भारत की तरफ से ललित उपाध्याय, सुखजीत सिंह, वरुण कुमार ने गोल दागे थे. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से सैम लेन, केन रसेल और सीन फिंडले ने गोल दागे. बता दें कि टीम इंडिया लिग स्टेज के दौरान ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रही थी जिसके चलते उसे क्रॉसओवर मुकाबले में उतरना पड़ा. टीम इंडिया ने 3 मुकाबले खेलकर 2 में जीत दर्ज की और एक मुकाबला ड्रॉ हुआ. भारत के कुल 7 अंक थे. इंग्लैंड के भी इतने ही ही अंक थे, लेकिन उसने बेहतर गोल औसत के दम पर भारत को पीछे छोड़ते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से होगा.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

पहले क्वार्टर में नहीं हुआ था एक भी गोल

पहले क्वार्टर में भारत और न्यूजीलैंड दोनों शानदार खेल रही थी. दोनों में से कोई भी गोल नहीं कर पाया था. हालांकि खेल के 12वें मिनट में टीम इंडिया को जरूर पेनल्टी कार्नर मिला था, लेकिन वो बेकार चला गया था.

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami Net Worth: शमी हैं करोड़ों के मालिक, लाइफस्टाइल देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी!

दूसरा क्वार्टर रहा रोमांच से भरपूर

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के हॉकी मुकाबले का दूसरा क्वार्टर रोमांच से भरपूर रहा. इस क्वार्टर में कुल 3 गोल हुए. सबसे पहला गोल ललित उपाध्याय ने 17वें मिनट में किया. इस गोल ने टीम इंडिया को 1 रनों की लीड दिलाई थी.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के 5 सबसे छोटे ODI स्कोर, देखें लिस्ट

तीसरा क्वार्टर भी रहा काफी रोमांचक

तीसरा क्वार्टर भी काफी रोमांचक रहा. इस क्वार्टर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर प्रेशर बनाए रखा, लेकिन इसके बावजूद एक गोल के साथ ही एक और खा बैठी. बता दें कि 38 मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला था जो कि बेकार चला गया इसके बाद 40 में मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर में एक गोल किया. इससे भारत 3-1 से आगे हो गया. इसके बाद 43वें मिनट में भारतीय डिफेंस की गलती के चलते न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला. पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल ने गोल किया.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, भारत के सबसे सफल ODI गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में हुए शामिल

चौथे क्वार्टर में भारतीय डिफेंस भिखरी नजर आई

चौथे क्वार्टर में भारतीय डिफेंस बिखरी नजर आई जिसका फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड ने एक गोल दाग दिया और मुकाबला शूटआउट में चला गया.