Perth Stadium pitch report in Hindi; पर्थ स्टेडियम मल्टी-पर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसे Optus स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. ये स्टेडियम 2017 में बनकर तैयार हुआ और 21 जनवरी 2018 को यह आधिकारिक तौर पर खुला. स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी 60 हजार के करीब है. इस हिसाब से ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्राउंड है. यहां की सिटिंग कैपेसिटी 65 हजार तक बढ़ाई जा सकती है. इस स्टेडियम में क्रिकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल भी खेला जाता है. बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स इस स्टेडियम में अपने होम मैच खेलती है. इससे पहले उनका होम ग्राउंड WACA स्टेडियम हुआ करता था. आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Perth Stadium pitch report in Hindi)

पर्थ स्टेडियम की पिच काफी तेज है. बल्लेबाजों को गति और बाउंस के साथ अभ्यस्त होने में एक से दो ओवर लग सकते हैं. गेंदबाज यहां पर शॉर्ट गेंदबाजी का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं. बल्लेबाज तेज गति का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यहां की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे शॉट को सही वैल्यू मिलती है. तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच है. इसका बर्ताव WACA की पिच की ही तरह है, जोकि बाउंस और गति के लिए जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

पर्थ स्टेडियम का T20I रिकॉर्ड (Perth Stadium T20I Record)

पर्थ स्टेडियम पर अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है.

हाईएस्ट स्कोर- 208/6 (20 ओवर) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

लोवेस्ट स्कोर- 112/10 (19.4 ओवर) अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड

डोमेस्टिक टी20 की बात करें तो यहां अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है. यहां अब तक तीन स्कोर 190 से ऊपर जा चुके हैं. पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम यहां 203 का सर्वाधिक स्कोर है.

यह भी पढ़ें: The Gabba Brisbane Pitch report in Hindi: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

पर्थ स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड (Perth Stadium ODI Record)

पर्थ स्टेडियम पर अबतक 5 ODI मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 178 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 177 रन है. 28 जनवरी 2018 को यहां पहला ODI मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, ये मैच इंग्लैंड ने 12 रन से जीता था.

हाईएस्ट स्कोर- 259/10 (47.4 ओवर) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

लोवेस्ट स्कोर- 152/10 (38.1 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें: Greenfield Stadium Thiruvananthapuram Pitch Report in Hindi: तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

पर्थ स्टेडियम का टेस्ट रिकॉर्ड (Perth Stadium Test Record)

पर्थ स्टेडियम ने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच की ही मेजबानी की है. यहां पर पहला टेस्ट 14 दिसंबर 2018 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. 12 से 16 दिसंबर के बीच यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक डे-नाइट मुकाबला खेला गया. इसके साथ पर्थ स्टेडियम डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करने वाला ऑस्ट्रेलिया का चौथा ग्राउंड बन गया. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 446 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 244 रन है. तीसरी पारी का औसत स्कोर 214 रन है और चौथी पारी का औसत स्कोर भी 214 रन है.

हाईएस्ट स्कोर- 598/4 (152.4 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज

लोवेस्ट स्कोर- 140/10 (56 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur Pitch Report Hindi: वीर नारायण स्टेडियम की पिच रिपोर्ट