Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi; सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) दुनिया के सबसे पुराने टेस्ट ग्राउंड में से एक है. SCG ने 1882 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अपना पहला टेस्ट एशेज मुकाबला आयोजित किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यहां लगातार टेस्ट मुकाबले आयोजित करता रहता है. जनवरी के पहले हफ्ते में खेला जाने वाला ‘न्यू ईयर टेस्ट’ भी यहीं आयोजित होता है. यहां पर नियमित तौर पर ODI मुकाबले खेले जाते हैं. SCG पर ही 1992 वर्ल्ड कप का महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्टिंग वेन्यू में से एक SCG वह स्टेडियम है जहां सर डॉन ब्रैडमैन ने 1928-29 में अपना सर्वोच्च फर्स्ट क्लास स्कोर 452 बनाया था. 

यह भी पढ़ें: The Gabba Brisbane Pitch report in Hindi: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

कैसे है SCG की पिच का बर्ताव (Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi)

सिडनी एक अच्छे बल्लेबाजी विकेट के रूप में जाना जाता है, जिस पर स्पिनर टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन अच्छा प्रदर्शन करते हैं. यहां ‘गाबा’ की तरह विश्वसनीय उछाल नहीं है और न ही WACA की तरह तेज गति वाली पिच है, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा ग्राउंड है जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Greenfield Stadium Thiruvananthapuram Pitch Report in Hindi: तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का टेस्ट रिकॉर्ड (SCG Test Record)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 112 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 319 रन है, दूसरी पारी का औसत स्कोर 312 रन, तीसरी पारी का औसत स्कोर 251 रन और चौथी पारी का औसत स्कोर 171 रन है.

हाईएस्ट स्कोर- 705/7 (187.3 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

लोवेस्ट स्कोर 42/10 (37.3 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

यह भी पढ़ें: Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur Pitch Report Hindi: वीर नारायण स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का ODI रिकॉर्ड (SCG ODI Record)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 162 ODI मैच खेले गए हैं. इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 92 मैच जीते हैं. दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 63 मैच में जीत दर्ज की है. पहली पारी का औसत स्कोर 224 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 189 रन है. 

हाईएस्ट टोटल- 408/5 (50 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

लोवेस्ट टोटल- 63/10 (25.5 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Pitch Report in Hindi: राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का T20I रिकॉर्ड (SCG T20I Record)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन है. 

हाईएस्ट स्कोर- 221/5 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

लोवेस्ट स्कोर- 101/10 (16.3 ओवर) बांग्लदेश बनाम साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad ODI Records Hindi: हैदराबाद में 12 साल से अजेय है भारत, कीवियों का क्या होगा?