Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad ODI Records in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज 18 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad ODI Records in Hindi) में खेला जाएगा. बता दें कि ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा. चलिए मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया का एकदिवसीय मैचों का कैसा प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Pitch Report in Hindi: राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

भारत ने की 50 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में से 50 प्रतिशत वनडे मैचों में जीत हासिल की. एक और जरूरी बात आपको बता दें कि यहां भारत पिछले 12 सालों से अजेय है. टीम इंडिया ने 5 नवंबर 2009 को इस मैदान पर आखिरी बार वनडे मुकाबला हारा था. उस समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 रन से हराया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले. इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. इससे पहले भारत को 2005 से लेकर 2009 तक हैदराबाद में दक्षिण अफ्रीका ने एक बार और ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार हराया था. यानि टीम इंडिया हैदराबाद में शुरुआत के 3 वनडे मुकाबले नहीं जीत पाई थी. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें भारत ने 3 में जीत हासिल की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand ODI records: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के आंकड़े देखकर आपको कीवी टीम पर आएगा तरस!

न्यूजीलैंड जीतना चाहेगी भारतीय जमीन पर पहली वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत में 6 बार द्विपक्षीय सीरीज खेल चुकी है, लेकिन उसे हर बार हार मिलती है. न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेलने के लिए आया था. बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है, लेकिन उसे हर बार हार का सामना करना पड़ता है. भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा था. उस समय न्यूजीलैंड की टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.

यह भी पढ़ें: Virat और Anushka की इस AD वीडियो को देखकर आप हो जाएंगे लोटपोट

वनडे सीरीज के लिए दोनों की टीम

टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड

टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली