Mohammed Shami ODI Record; टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में दूसरे ODI के दौरान तीन सफलताएं हासिल की. इन तीन विकेट की मदद से शमी ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम किया है. शमी सर्वाधिक ODI विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं. शमी अब 159 विकेट के साथ इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami Net Worth: शमी हैं करोड़ों के मालिक, लाइफस्टाइल देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी!

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रायपुर में 6 ओवर गेंदबाजी की. 6 ओवर में शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने एक ओवर मेडेन भी निकाला. शमी के विकेट में फिन एलेन, डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल शामिल थे. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की पारी को 108 रन पर समेट दिया.

यह भी पढ़ें: ODI Cricket Lowest Score: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे छोटे स्कोर, न्यूजीलैंड का लोवेस्ट स्कोर भी जानें

मोहम्मद शमी ने अब तक 87 ODI मैच में 25.95 की औसत और 27.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 159 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अब तक अपने ODI करियर में 5.60 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. शमी ने 9 बार 4 विकेट चटकाए हैं और एक बार 5 विकेट चटकाया है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/69 है. 

यह भी पढ़ें: कौन थे शहीद वीर नारायण सिंह? जिनके नाम पर पड़ा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का नाम

रायपुर में तीन विकेट चटकाने के साथ शमी ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को पछाड़कर सर्वाधिक ODI विकेट चटकाने वाले टॉप-10 भारतीय गेंदबाजों में जगह बना ली है.  आइए भारत के लिए सबसे सफल टॉप-10 ODI गेंदबाजों पर नजर डाल लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Raipur Cricket Stadium ODI Records in Hindi: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड देखें

अनिल कुंबले- 334 विकेट (269 मैच)

जवागल श्रीनाथ- 315 विकेट (229 मैच)

अजीत अगरकर- 288 विकेट (191 मैच)

जहीर खान- 269 विकेट (194 मैच)

हरभजन सिंह- 265 विकेट (234 मैच) 

कपिल देव- 253 विकेट (225 मैच) 

वेंकटेश प्रसाद- 196 विकेट (161 मैच)

रवींद्र जडेजा- 189 विकेट (171 मैच)

इरफ़ान पठान- 173 विकेट (120 मैच)

मोहम्मद शमी- 159 विकेट (87 मैच)

यह भी पढ़ें: Michael Bracewell 140: जब जेम्स फॉकनर के शतक से फीका हुआ था रोहित शर्मा का दोहरा शतक