भारतीय महिला शूटिंग टीम (Indian Women Shooting Team) ने बाकू में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF World Cup 2022) में अपने प्रदर्शन से भारतीयों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. एलावेनिल वालारिवन, श्रेया अग्रवाल और रमिता की भारतीय टीम ने मंगलवार 31 मई को जारी वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम इवेंट का गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में फ्लॉप रहे Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी, बनाए सिर्फ 1000 रन

बाकू में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप में यह भारत का पहला मेडल है. भारत की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल मैच में डेनमार्क को 17-5 के बड़े अंतर से हराया. टोक्यो ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) ने फाइनल में सभी 11 सीरीज में 10 से ऊपर का स्कोर किया. पोलैंड ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता.  

भारतीय तिकड़ी ने पहले क्वालीफिकेशन स्टेज 1 में 944.4 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया था. भारतीय टीम दक्षिण कोरिया से महज 0.2 अंक के अंतर से आगे रही थी. क्वालीफिकेशन के दूसरे राउंड में भारतीय टीम डेनमार्क के बाद दूसरे नंबर पर रहते हुए गोल्ड मेडल मैच में पहुंची थी.  

इसी के साथ पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई. रुद्रांक बालासाहेब पाटिल, पार्थ मखीजा और डेफलिम्पिक्स चैंपियन धनुष श्रीकांत की टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में क्रोएशिया के हाथों 16-10 से हार का सामना करना पड़ा और टीम एक पदक जीतने का मौका गंवा बैठी.  

यह भी पढ़ें: Video: गुजरात टाइटंस की जीत पर भावुक हुई नताशा, हार्दिक पांड्या को लगाया गले

ISSF World Cup 2022 Medal Tally

12 सदस्यीय भारतीय राइफल स्क्वॉड अब मेडल टैली में पांचवें स्थान पर है. तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है. सर्बिया दो गोल्ड और कुल चार मेडल के साथ मेडल टैली में दूसरे नंबर पर है. पोलैंड एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ तीसरे नंबर पर और फ्रांस एक गोल्ड, एक सिल्वर के साथ चौथे नंबर पर है. भारत, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, ग्रीस और ईरान एक-एक गोल्ड मेडल के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बताया गुजरात टाइटंस ने किस तरह जीत हासिल की