अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में मिली जीत के बाद उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) अपने पति की इस कामयाबी पर आंसू नहीं रोक पाई. वह भावुक हो गईं और हार्दिक को गले लगा लिया. गुजरात की इस जीत में हार्दिक पांड्या ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक ने चोट से उबरकर इस टी20 लीग में वापसी की थी. इसलिए सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बताया गुजरात टाइटंस ने किस तरह जीत हासिल की

जैसे ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया तो उसके बाद नताशा स्टेनकोविच मैदान पर आ गईं. उन्होंने अपने पति हार्दिक पंड्या को गले लगा लिया और वह आंसू रोक नहीं पाई. हालांकि बाद में हार्दिक उन्हें ढांढस बंधाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनके इस भावुक सेलिब्रेशन के वीडियो बहुत शेयर किए जा रहे है. जैसे ही शुभमन गिल ने छक्का लगाकर गुजरात को चैंपियन बनाया वैसे ही हार्दिक पांड्या समेत बाकी प्लेयर्स मैदान पर जश्न मनाने लगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में किस बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में अपने नाम किया कौन सा रिकॉर्ड्स

गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज और प्लेऑफ मुकाबलों में बेहतरीन खेल दिखाया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने 16 में से 12 मुकाबले जीते है. आईपीएल 2022 में पांड्या ने बेहतरीन खेलकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, 34 अहम रन भी बनाए. इसी वजह से हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर, जॉस बटलर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल खेलने उतरी और पहली ही बार में चैंपियंस बन कर ऐतिहासिक जीत हासिल की. राजस्थान दूसरी बार चैंपियंस बनने से चूक गया. फाइनल मैच में डेविड मिलर एक बार फिर राजस्थान के लिए घातक साबित हुए.

टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को 131 रन का टारगेट दिया. वहीं, गुजरात ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और राजस्थान को 7 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही IPL 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में गेंदबाजी में किसके नाम रहा कौन सा रिकॉर्ड यहां देखें