आईपीएल 2022 (IPL 2022) टूर्नामेंट में जोस बटलर ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये. जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल इतिहास में कई रिकॉर्ड्स में बराबरी की तो कई रिकॉर्ड्स में अपना अलग स्थान बनाया है. जोस बटलर पूरे टूर्नामेंट में छाये रहे और अपने नाम ऑरेंज कैप किया. टूर्नामेंट के शुरुआत से ही बटलर के सिर पर ऑरेंज कैप रहा जो आखिर तक उनके सिर ही सजा रहा. हालांकि, आईपीएल 2022 के फाइनल में उनका बल्ला रंग में नहीं दिखा जिससे टीम को नुकसान हुआ और राजस्थान फाइनल में हार गई.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर, जॉस बटलर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

आईपीएल 2022 में कई बल्लेबाजों ने अलग-अलग मायनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. चलिये उन रिकॉर्ड लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में गेंदबाजी में किसके नाम रहा कौन सा रिकॉर्ड यहां देखें

सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- राजस्थान के जोस बटलर ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाया. उन्होंने 17 पारियों में 863 रन बनाए. ये रन आईपीएल इतिहास में एक टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

सबसे अधिक चौका मारने वाले बल्लेबाज- राजस्थान के जोस बटलर ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक चौके जड़े. उन्होंने 17 पारियों में कुल 83 चौके लगाए.

यह बी पढ़ेंः IPL 2022: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को कितना Prize Money मिला

एक इनिंग में सबसे अधिक चौका लगाने वाले बल्लेबाज- चेन्नई के मोईन अली ने एक इनिंग में सबसे अधिक चौके लगाया. उन्होंने एक इनिंग में 13 चौका लगाया.

सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज- टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड राजस्थान के जोस बटलर के नाम रहा उन्होंने सबसे अधिक 45 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Orange cap: विराट से पीछे रहे जॉस बटलर, लेकिन बना गए बड़ा रिकॉर्ड

एक इनिंग में सबसे अधिक छक्का- टूर्नामेंट में एक इनिंग में सबसे अधिक छक्का लखनऊ के क्विंटन डिकॉक ने लगाया उन्होंने एक इनिंग में 10 छक्के लगाये.

सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज- दिल्ली के डेविड वार्नर ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 5 फिफ्टी टूर्नामेंट में लगाये.

सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक राजस्थान के जोस बटलर ने ही लगाया. उन्होंने टूर्नामेंट में 4 शतक जड़े.

सबसे तेज अर्धशतक- टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक कोलकाता के पेट कुमिंस ने लगाया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 14 गेदों में 56 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 fastest ball: सीजन के 5 सबसे तेज गेंदबाज, पहले पर लॉकी फर्ग्यूसन

सबसे तेज शतक- टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक आरसीबी के रजत पाटीदार ने लगाया. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 49 गेंदों में 112 रन बनाए.

एक मैच में बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर- लखनऊ के क्विंटन डिकॉक ने एक मैच में सर्वाधिक स्कोर किया. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 140 रन की पारी खेली.

बेस्ट स्ट्राइक रेट- कोलकाता के पेट कुमिंस का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा. उन्का स्ट्राइक रेट 262.50 रहा.

यह भी पढ़ेंः David Miller IPL 2022 price: गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर को कितने में खरीदा