इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो चुका है. रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: Video: गुजरात टाइटंस की जीत पर भावुक हुई नताशा, हार्दिक पांड्या को लगाया गले

आईपीएल 2022 टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों के लिए अच्छा साबित हुआ तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अपना करिश्मा नहीं दिखा पाए. अपने इस लेख में हम आपको टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2022 में फ्लॉप रहे. इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

सबसे पहले हम बात करेंगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की. विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 बहुत खराब रहा. उन्होंने 16 मुकाबलों में सिर्फ 2 अर्धशतक ही जड़े. कोहली ने इस सीजन में 16 मैचों में 22.73 की औसत से सिर्फ 341 रन बनाएं. वहीं, विराट कोहली आईपीएल 2022 के दोनों नॉकआउट मुकाबलों में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसके अलावा कोहली 3 मुकाबलों में गोल्डन डक के भी शिकार हुए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बताया गुजरात टाइटंस ने किस तरह जीत हासिल की

विराट कोहली के बाद अब बात करेंगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की. रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा. पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस इस बार प्ले ऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. वहीं, पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर रही. रोहित शर्मा ने 14 मुकाबलों में सिर्फ 268 रन ही बनाए. रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 48 रहा.

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

अब हम आपको रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में बताएंगे. रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनके कप्तान बनते ही टीम का प्रदर्शन काफी गिर गया. जडेजा ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

View this post on Instagram

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)

यह भी पढ़ें: IPL 2022: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर, जॉस बटलर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 में 10 मुकाबले खेले थे. उन्होंने 10 मुकाबलों में सिर्फ 116 रन ही बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा. बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी जडेजा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने सिर्फ 5 विकेट ही झटके.

अब हम बात करेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की. उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. 14 मुकाबलों में लगभग 31 की औसत से पंत सिर्फ 340 रन ही बना सके. उनके बल्ले से इस बार एक भी अर्धशतक नहीं निकला. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत आईपीएल में सिर्फ 16 छक्के ही लगा पाए.

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में किस बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में अपने नाम किया कौन सा रिकॉर्ड्स