लंदन में खेले गए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. भारत ने इस मुकाबले को 16 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 45.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.  

यह भी पढ़ें: INDW v ENGW ODI: भारत ने घर पर किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, झूलन को दिया यादगार तोहफा

इस मुकाबले में भारत को आखिरी विकेट लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की शार्लेट डीन भारत की जीत के बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई. इंग्लैंड की शार्लेट डीन अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी कोशिश कर रही थी, लेकिन टीम इंडिया की ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपनी सूझबूझ से उनको चलता किया. दीप्ति ने मैच में मांकडिंग (Mankading) का प्रयोग कर शार्लेट को चलता किया. इसके बाद भारत को जीत हासिल हुई. शार्लेट ने कभी सोचा भी न था कि वह इस तरह आउट होंगी.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम हुआ सबसे ज्यादा T20I छक्के जड़ने का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5

जब शार्लेट को आउट घोषित कर दिया गया तो वह अपनी भावनाओं पर काबू न रख सकी और वह रोते हुए पवेलियन गई. एक तरफ जहां शार्लेट के चेहरे पर मायूसी थी तो दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम खुशी से झूम रही थी. बता दें कि शार्लेट 47 रन बनाकर आउट हुई थी.

यह भी पढ़ें: ICC: क्या है मांकडिंग का नियम? जानिए सबसे पहले किसने किया था इसका इस्तेमाल

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 24, 2022