नागपुर में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. ये मुकाबला सिर्फ 8 ओवर का ही था. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 46 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली.  इस मुकाबले में कप्तान रोहित ने 4 छक्के जड़कर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IND v AUS 2nd T20: नागपुर में गरजे कप्तान रोहित, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरे टी20 मैच में बारिश ने दर्शकों को काफी निराश किया. हालांकि मैच देखने को मिला, लेकिन दोनों टीमों ने 8-8 ओवर ही बल्लेबाजी की. मैच से पहले मूसलाधार बारिश के कारण मैदान पूरी तरह से सूखा नहीं था जिसके कारण मैच देर से शुरू हुआ. मैच करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसके कारण दोनों टीमों को 12-12 ओवर का नुकसान उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, जड़ा दूसरा दोहरा शतक

रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी

टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में 90 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की. वेड ने 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Mini Auction: IPL की तैयारियां शुरू, दिसंबर में हो सकता है मिनी ऑक्शन

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा (भारत)- 138 मैच, 176 छक्के

2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 121 मैच, 172 छक्के

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 79 मैच, 124 छक्के

4. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)- 115 मैच, 120 छक्के

5. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 94 मैच, 119 छक्के