IPL 2023 Auction: सभी क्रिकेट (Cricket) टीमें इस समय अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में लगी हुई हैं. इस बिच क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग को लेकर के अपडेट सामने आया है. क्रिकबज के रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2023 के लिए ऑक्शन करवाए जाने की संभावना है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) इस नीलामी को दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में करा सकता है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 की यह नीलामी 16 दिसंबर हो सकती है. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले एक मेगा नीलामी हुई थी लेकिन ये नीलामी साधारण रहने वाली है.

यह भी पढ़ें: संन्यास को छूकर टक से वापस आ गए थे ये 5 क्रिकेटर्स, लिस्ट में एक भारतीय भी

नीलामी के लिए प्रत्येक टीम 95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर सकती है, अगर कोई खिलाड़ी टीम छोड़ कर जाता है तो उस स्तिथि में टीम की रकम 95 करोड़ से बढ़ जाएगी. इस बार टीम को खर्च करने के लिए मिली रकम पिछले साल के मुकाबले 5 करोड़ रुपए ज्यादा है, ऐसे में देखना होगा कि इस बार मिनी ऑक्शन में टीम इस पैसे को कैसे खर्च करती है.

आईपीएल 2022 के बाद कई टीमों में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन और टीम के साथ अन बन की बात सामने आई थी. ऐसे में इस आईपीएल में कई बड़े बदवाल देखने को मिल सकते हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा, गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के भी नाम आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के ‘भजन’ का VIDEO हुआ वायरल, नहीं देखा तो यहां देख लें

पुराने अंदाज में होगा आईपीएल 2023 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार, 22 सितंबर को खुलासा किया कि आईपीएल का सोलहवां संस्करण नियमित रूप से होम-अवे प्रारूप में खेला जाएगा, जिसका अर्थ यह होगा कि खेल इस बार 10 स्थानों पर खेले जाएंगे, जैसे COVID- 19 महामारी से पहले होता था.