लंदन में खेले गए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. भारत ने इस मुकाबले को 16 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 45.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को यादगार तोहफा दिया.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम हुआ सबसे ज्यादा T20I छक्के जड़ने का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में फूट-फूटकर रोई हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 79 बॉल पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया दोनों अपना खाता भी न खोल सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने 9 बॉल पर 4 रन बनाए. उनकी पारी भी कुछ खास नहीं रही. अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही झूलन गोस्वामी पहली बॉल पर ही आउट हो गई. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 106 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने झूलन गोस्वामी को बताया ‘रोल मॉडल’, शेयर किया खास पोस्ट

170 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तरफ से चार्लोट डीन 80 बॉल पर 47 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. एम्मा लैम्ब की बात करें तो उन्होंने 29 बाॅल पर 21 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 50 बॉल पर 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. इस तरह इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.