टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होने के चलते भारतीय फैंस निराश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार ने भारतीय फैंस को तोड़कर रख दिया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट की परवाह करने वाले बदलावों की मांग कर रहे हैं. बहुत से बदलावों पर बोर्ड जल्द ही मुहर लगा देगा. वहीं कुछ खिलाड़ी खुद भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आइए देखें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग-XI किस तरह नजर आ सकती है. 

यह भी पढ़ें: ICC Team of the Tournament में विराट के साथ भारत के 3 खिलाड़ी शामिल

ओपनिंग के दावेदार- केएल राहुल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, देवदत्त पडिकल और ऋतुराज गायकवाड़. 

मिडिल ऑर्डर में कौन- सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, दीपक हूडा, रजत पाटीदार 

स्पिनर्स- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, वाशिंगटन सुंदर

पेसर्स- जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, टी नटराजन, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: चैंपियन इंग्लैंड को मिली मोटी रकम, जानें भारत, पाक और बाकी टीमों को क्या मिला

क्या हो सकती है स्क्वॉड और प्लेइंग XI 

रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी का भी अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. हार्दिक पांड्या अगले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

2024 टी20 वर्ल्ड कप की संभावित स्क्वॉड

केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह. 

2024 टी20 वर्ल्ड कप की संभावित प्लेइंग XI 

केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह. 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर बोले- इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे

बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट जून 2024 में खेला जाएगा. होस्ट होने के चलते वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके साथ 2022 टी20 वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने क्वालीफाई किया है. रैंकिंग के हिसाब से अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके अलावा दो टीमें अफ्रीका क्वालीफायर, एक टीम अमेरिका क्वालीफायर, दो एशिया क्वालीफायर, एक ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालीफायर और दो टीमें यूरोप क्वालीफायर से टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बचाव में सचिन तेंदुलकर का वीडियो आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

कुल 20 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. 5-5 टीमों के 4 ग्रुप होंगे. एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी. यहां से 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनेंगे. इसके बाद दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.