एशिया कप 2022 टी20 (Asia Cup) का चौथा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और हॉन्ग कॉन्ग (India vs Hong Kong) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 31 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है. भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट के अंतर से जीता था. अगर भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह सुपर-4 में जगह बना लेगी. बता दें कि अफगानिस्तान ग्रुप बी में अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है. सुपर-4 में एक टीम को बाकी सभी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलना होगा. ज्यादा पॉइंट अर्जित करने वाली टॉप-2 टीमें फाइनल खेलेंगी.   

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग का ‘बाबर’ बन सकता है टीम इंडिया के लिए मुसीबत

हॉन्ग कॉन्ग अच्छी फॉर्म में है और अभी वो एशिया कप क्वालीफायर जीत कर आ रही है. ऐसे में भारतीय टीम ये मुकाबला हलके में नहीं ले सकती है. आइए देखें इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम. 

हार्दिक पांड्या को बनाएं कप्तान

हार्दिक पांड्या ने एशिया कप के पहले मैच में 3 विकेट चटकाए थे. साथ ही 17 गेंद में 33 रन की पारी भी खेली थी. एक बार फिर अपनी बाउंसर गेंदों की मदद से हार्दिक पांड्या कुछ विकेट चटका सकते हैं. साथ ही उनसे छोटी लेकिन तेज तर्रार पारी की उम्मीद जताई जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: India vs Hong Kong: रोहित शर्मा रचेंगे कप्तानी का नया कीर्तिमान, धोनी-विराट को पीछे छोड़ेंगे

रोहित शर्मा को बनाएं उपकप्तान

हॉन्ग कॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ रोहित शर्मा रन बनाने का मौका गंवाना नहीं चाहेंगे. रोहित लंबे टाइम से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन वह इस मैच में लंबी पारी खेल सकते हैं. हॉन्ग कॉन्ग का औसत गेंदबाजी आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों के आगे अधिक चुनौती पेश नहीं करेगा. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup: 4 सितंबर को फिर IND vs PAK मुकाबला, जानें टूर्नामेंट का फॉर्मेट

India vs Hong Kong Dream11 टीम: स्कॉट मैककेनी (कीपर), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, बाबर हयात, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (कप्तान), यासिम मुर्तजा, एजाज खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

बता दें कि भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं. दोनों ही मुकाबले एशिया कप में 2008 और 2018 में खेले गए हैं. दोनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है.