अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Afghanistan vs Bangladesh) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर चार में जगह बना ली है. इस जीत के हीरो रहे अफगानिस्तान के स्पिनर और तेज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan). उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर अपनी टीम के लिए 3 विकेट झटके. उन्होंने इस मैच में अद्भुत गेंदबाजी करते हुए एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग का ‘बाबर’ बन सकता है टीम इंडिया के लिए मुसीबत

राशिद खान ने बनाया यह रिकॉर्ड

राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए. ऐसा करते ही राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 68 मैचों में 115 विकेट झटके हैं. इस तरह उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) को पीछे छोड़ दिया है. साउदी ने 95 मुकाबलों में 114 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: India vs Hong Kong: रोहित शर्मा रचेंगे कप्तानी का नया कीर्तिमान, धोनी-विराट को पीछे छोड़ेंगे

कौन है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज?

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के नाम दर्ज है. उन्होंने 100 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. राशिद खान उनसे सिर्फ 7 विकेट पीछे हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है. स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 79 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जो ओवरऑल लिस्ट में 15वें नंबर पर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: 4 सितंबर को फिर IND vs PAK मुकाबला, जानें टूर्नामेंट का फॉर्मेट

अगर राशिद खान के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अफगान टीम के लिए अबतक 68 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 13.73 की औसत से 115 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच एवं चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन तीन रन खर्च कर पांच विकेट है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 100 मैच – 122 विकेट

राशिद खान (अफगानिस्तान) – 68 मैच – 115 विकेट

टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 95 मैच – 114 विकेट

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 84 मैच – 107 विकेट

ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 76 मैच – 99 विकेट