India vs Australia, 3rd T20I; भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा, जबकि मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. जहां ऑस्ट्रेलिया पहला मुकाबला 4 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी. वहीं भारतीय टीम ने बारिश से बाधित दूसरे मैच में वापसी करते हुए 8 ओवर के मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. अब सीरीज व दौरे का आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: INDW v ENGW: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बैटर को किया ‘Mankading’, मचा बवाल

पिच रिपोर्ट (India vs Australia today match pitch report in hindi)

मैच के दिन बारिश की 30 प्रतिशत संभावना है. लेकिन बारिश की ज्यादातर संभावना खेल के निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले के लिए पूर्वानुमानित है. इस मैदान पर दो मैच पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रद्द हो चुके हैं. जो एक मुकाबला अब तक खेला गया है उसमें विराट कोहली ने नाबाद 94 रन की पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन का टारगेट चेस कर लिया था. टॉस जीतने वाली टीम चेस करना पसंद करेगी. 

यह भी पढ़ें: INDW v ENGW ODI: भारत ने घर पर किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, झूलन को दिया यादगार तोहफा

IND vs AUS best Dream 11 team: 

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाएं. जॉश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह को टीम में जरूर रखें.  

मैथ्यू वेड, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जॉश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह, एडम जैम्पा.   

यह भी पढ़ें: ICC: क्या है मांकडिंग का नियम? जानिए सबसे पहले किसने किया था इसका इस्तेमाल

IND vs AUS संभावित प्लेइंग XI: 

टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में फूट-फूटकर रोई हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: ऐरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, जॉश हेज़लवुड.