IND vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. आपकी मालूम हो कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) चोट के चलते तीसरा वनडे मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. इसकी जानकारी खुद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया में अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, इन्हें मिली कमान

टीम इंडिया की हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘हम कुछ चोटों से जूझ रहे हैं जो निश्चित रूप से सही स्थिति नहीं है. रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मिस करेंगे. रोहित वापस मुंबई जाएंगे. जहां एक्सपर्ट्स उनकी जांच करेंगे. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. मगर ये पक्का है कि तीनों सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.’

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मैच हारने के बाद भी Rohit Sharma ने रचा इतिहास, क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा को चोट बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ओवर में लगी थी और ये ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका था. रोहित दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच आया जिसे रोहित शर्मा पकड़ नहीं सके. इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ के अंगूठे से खून निकल आया था.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया को बड़ा झटका! तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुलदीप सेन, दीपक चाहर, रोहित शर्मा अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा भी अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.