रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैचों में जीत दिलाई है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल होने के बाद भी रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 लंबे छक्के लगाए और इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया को बड़ा झटका! तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर

रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया जब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में संकट में थी, तभी रोहित शर्मा मैदान पर आए और रनों की बारिश कर दी. उन्होंने पूरे मैदान में शॉट लगाए. उन्होंने महज 28 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी और कुल मिलाकर दूसरे खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया एक साथ तीन दौरों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने के बाद रोहित शर्मा दिग्गज क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए हैं. गेल ने अब तक 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं. गेल और रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी का नाम है. उन्होंने 476 छक्के लगाए हैं. वहीं, ब्रेंडन मैकुलम (398) और मार्टिन गुप्टिल (383) चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: पूछता है भारत! कप्तान रोहित शर्मा से ये 5 सवाल

विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर

रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में होती है. जब वह अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 4 शतक हैं. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में दो छक्कों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक छक्का ही लगा सके. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 0-2 से गंवानी पड़ी.