भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले ODI मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और यहां तक कि BCCI के सेक्रेटरी जय शाह से भी सवाल पूछे जाने लगे हैं. पद के साथ जवाबदेही भी आती है. ऐसे में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से सवाल पूछा जाना लाजमी है. हम भी ऐसे 5 सवाल लेकर आएं हैं जिनके जवाब भारतीय क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं. आइए देखें ये 5 सवाल क्या हैं- 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश ने 1 विकेट से भारत को हराया, 8वें नंबर के इस बल्लेबाज ने दिखाया गजब का खेल

केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर खिलाने की क्या मजबूरी?

संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को बाहर बैठाकर केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर खिलाने का कोई फायदा नहीं है. ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश के खिलाफ एक कैच छूटने से ये सवाल पूछा जा रहा है. एक अच्छी स्टम्पिंग या एक अच्छा कैच आपको मैच जिता सकता है. ऐसे में एक अच्छे विकेटकीपर का टीम में होना बहुत जरूरी है. संजू सैमसन लोअर मिडिल ऑर्डर में एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी है. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली बने सुपरमैन, उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, आपने देखा क्या

पृथ्वी शॉ जैसे आक्रामक ओपनर को कब मिलेगा मौका?

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी तेज शुरुआत नहीं मिली थी. बार-बार पॉवरप्ले का फायदा न उठा पाना भारत के लिए बड़ी समस्या बन गया है. इसी तरह ODI में भी भारत सभी मैचों में एक बहुत संभली हुई शुरुआत करता है. इसके बाद जब तेज खेलने का प्रयास किया जाता है तब विकेट गिर जाते हैं. शुरू में संभलकर खेलने के चलते कई बार खराब गेंदें भी डॉट खेली जाती हैं. ऐसे में टीम को एक आक्रामक ओपनर की जरूरत लगती है. इस स्थिति में सिर्फ एक नाम ध्यान में आता है. वो है मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की अस्पताल से फोटो वायरल, जानें क्या हुआ है उनको

क्या देश में कोई अच्छा लेग स्पिनर नहीं है?

युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाकर ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया. लेकिन उन्हें वहां एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए लेग स्पिनर आदिल राशिद, पाकिस्तान के लिए शादाब खान और अफगानिस्तान के लिए रशीद खान ने शानदार गेंदबाजी करके बताया की टी20 में लेग स्पिनर कितना महत्वपूर्ण है. मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने के लिए एक अच्छा लेग स्पिनर होना जरूरी बन जाता है. चाहे बात टी20 की हो या ODI की. लेकिन भारत काम चलाऊ गेंदबाजों के साथ बार-बार मैदान पर उतर रही है और मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं चटका पा रही है. युजवेंद्र चहल न सही तो रवि बिश्नोई को आजमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने किया भारत के लिए डेब्यू, देखें उनके आंकड़े

प्लेइंग XI में इतने ज्यादा बदलाव क्यों?

वेस्टइंडीज के खिलाफ अलग टीम, इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए अलग टीम और उसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए अलग-अलग टीमें खेलने भेजी गईं. कभी शिखर धवन ने तो कभी हार्दिक पांडया ने कमान संभाली. हर एक दौरे पर नए तेज गेंदबाज और नए स्पिनर देखने को मिलते हैं. संजू सैमसन और शुभमन गिल पिछले कई ODI से टीम का हिस्सा थे. लेकिन बांग्लादेश दौरे पर उन्हें नहीं भेजा गया. ऐसे ही कई और उदाहरण भी हैं. 

सीनियर प्लेयर्स को बार-बार रेस्ट क्यों चाहिए?

रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को बार-बार रेस्ट दिया जाता है. वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे जैसे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को भेजा ही नहीं जाता है. सेकंड टियर टीम लेके शिखर धवन इन दौरे पर पहुंचते हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी इन दौरों से दूर रह रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले ODI में भारतीय बल्लेबाज असहज लगे. ऐसा लगा जैसे बहुत दिन से न खेले हों.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: फ्लाइट में इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर से हुआ बुरा बर्ताव, खाने को भी तरसे

भारतीय क्रिकेट टीम का काम है कि वह फैंस का मनोरंजन करें. आप भले ही मैच न जीतें लेकिन आपके खेल से लगना चाहिए कि आप अपना सौ प्रतिशत दे रहे हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में जिस तरह से पहली पारी खेली, वह रोमांचक क्रिकेट का एक शानदार उदाहरण है. टीम इंडिया को भी इससे सीख लेनी चाहिए और रोमांचक क्रिकेट खेलनी चाहिए.   

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!